अयोध्या: मातृत्व एकेडमी स्कूल में हुआ बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन
अयोध्या के अशर्फी भवन चौराहा स्थित बी एस एन एल ऑफिस के पीछे मातृत्व एकेडमी स्कूल में बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी रहे। मुख्य अतिथि का विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार ने बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया।स्कूल के सभी बच्चो ने भी मुख्य अतिथि का पुष्प देकर स्वागत किया। पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा आज हमारे विद्यालय में लगभग 150 बच्चों का पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। हमारे मातृत्व एकेडमी स्कूल के उन बच्चों का सम्मान समारोह किया गया है जिन बच्चो ने खेल में अच्छा प्रदर्शन किया।जिसमे विज्ञान प्रदर्शनी,कला, क्राफ्ट के क्षेत्र, पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन किया और जो बच्चों का सत्र कैसा रहा जिनकी उपस्थिति बहुत अच्छी रही। उन बच्चों को पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने मोमेंटो, मेडल, पेन,गुलाब, और राम जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर अशर्फी भवन के पीठाधीश्वर माधवाचार्य, समाज सेवीं नंदकुमार गुप्ता उर्फ नंदू प्रबंधक संतोष कुमार व मातृत्व एकेडमी स्कूल के अध्यापक, अध्यापिका व कर्मचारी मौजूद रहे।