ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या- गूगल मैप के सहारे महाकुंभ से अयोध्या आ रहे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की कार जा घुसी मकान में , एक घायल

Spread the love

 

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर गूगल मैप के सहारे अयोध्या आ रहे पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की कार ककोली गांव के कोटेदार नीरज सिंह के मकान में अनियंत्रित होकर घुस गई। हादसे में एक श्रद्धालु घायल हो गए।

शुक्रवार को इस हादसे में दार्जलिंग के सिलीगुड़ी निवासी अमिलेन्दु शाहा (52) का बायां पैर टूट गया है। पक्के मकान का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें रखा तख्त सहित अन्य सामान टूट गया। घायल श्रद्धालु को ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए तारुन सीएचसी भेजा गया है।

कोटेदार नीरज सिंह का कहना है कि उनका काफी नुकसान हो गया है। चालक गूगल मैप के सहारे कार चला रहा था। कार मोड़ के पास पहुंची तो उसका ध्यान भटक गया। सीएचसी के फार्मासिस्ट चंद्र प्रकाश वर्मा ने बताया कि घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर रेफर कर दिया गया है। कार में सवार अन्य श्रद्धालु बाल बाल बच गए।

और पढ़े  अयोध्या: रामनवमी के दिन राम मंदिर पर तय था हमला, आतंकी अब्दुल रहमान कर रहा कई खुलासे, अब भी पहेली बना अबू सूफियान