अयोध्या: आयुष विभाग द्वारा विशिष्ट अतिथियों को चिकित्सीय कैम्प लगाकर दि जा रही है सेवा।
श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आयुष विभाग द्वारा श्रद्धालुओ व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आए हुए विशिष्ट अतिथियों की सेवा में तुलसी उद्यान,कनक भवन,छोटी देवकाली अयोध्या धाम में चिकित्सीय कैम्प लगाकर होमियोपैथी ,आयुर्वैदिक यूनानी चिकित्सा विधा द्वारा सेवा दी जा रही है।प्रमुख सचिव आयुष के निर्देशन में निदेशक होम्योपैथी डॉ अरविंद कुमार वर्मा एवं निदेशक यूनानी डॉ अब्दुल वहीद ने आज दिनांक 16 जनवरी को विभिन्न कैंपों का निरीक्षण किया गया।निदेशक होम्योपैथी कैंपों की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए और दवाओं की उपलब्धता बढ़ाए जाने हेतु जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया ।निदेशक के साथ साथ कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ फरहाना सगीर, बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय पुष्कर ,जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय गुप्ता,जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विष्णु आदि उपस्थिति रहे ,एवं मेले में सेवा दे रहे वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ रईस अहमद, डॉ पंकज सिंह, डॉ राम शब्द यादव, डॉ विपिन पाण्डेय, डॉ सुनील वर्मा व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहें