अयोध्या- अयोध्या कांट्रेक्टर एसोसिएशन संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

Spread the love

अयोध्या- अयोध्या कांट्रेक्टर एसोसिएशन संघ ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

अयोध्या मे कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने सदर तहसील स्थित लोक निर्माण कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के द्वारा लोक निर्माण विभाग का नवीनीकरण के कार्य की जो निविदाएं आमंत्रित की जा रही है।उसमें 5 वर्ष के रख रखाव की जिम्मेदारी ठेकेदारों को करनी है। परंतु विभिन्न मार्गो जिन पर नवीनीकरण कार्य करना है उन मार्गों की मोटाई समय अनुसार काम हो चुकी है एवं मार्गों का बेस काफी कमजोर हो चुका है. एवं मार्गो पर ओवरलोड वाहन चलने से मार्गो की 5 वर्ष तक का रखरखाव कर पाना ठेकेदारों हेतु संभव नहीं है।जल जीवन मिशन के तहत जो कार्य किया जा रहे हैं। उसमें मार्गों के दोनों तरफ की पटरी काफी क्षतिग्रस्त हो जाती है।जिसमें मार्गों के मेटल कट कर नीचे गिर जाते है.. मार्ग पर ओवरलोड वाहन चलने से मार्ग जगह जगह टूट जाते हैं। ग्रामीण मार्गों पर ठेकेदारो द्वारा कार्य कराये जाने के उपरांत ग्रामीण वासियों द्वारा पटरी काट ली जाती है।जिससे मेटल कट जाने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाता है उसकी जिम्मेदारी निर्धारित की जानी चाहिए।ग्रामीण मार्गों की क्षमता बढ़ाई जाए क्योंकि पूर्व में वाहनों की पासिंग भार क्षमता 25 टन थी।जो कि वर्तमान में 45 टन हो चुकी है।ग्रामीण मार्गों की क्षमता बढ़ जाने के उपरांत ही 5 वर्ष के रखरखाव की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए व वाहनों ओवर लोड ना चले। इसके पुख्ता इंतजाम किया जाए।ग्रामीणों द्वारा सिंचाई कार्य हेतु मार्गों को काटकर पाइप डालकर सिंचाई की जाती है।जिससे भी मार्ग क्षतिग्रस्त हो।जब तक 5 साल की समय सीमा को समाप्त नहीं किया जाता तब तक सारे कार्यों का अयोध्या का ट्रैक्टर संगठन द्वारा बहिष्कार किया जाएगा.अयोध्या कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने माँग किया है कि उक्त बिंदुओं पर विचार करते हुए रखरखाव के 5 वर्ष के समय अवधि की सीमा समाप्त किया जाये।

और पढ़े  संत प्रेमानंद महाराज: महाराज की पदयात्रा का बदल गया समय,अब रात 2 बजे नहीं इस समय होगी शुरुआत, इसलिए लिया गया फैसला

Byte- रणविजय सिंह कॉन्टैक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!