मिल्कीपुर सीट पर सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने मतदान के बाद कहा कि भाजपा के लोग चुनाव जीतने के लिए गड़बड़ी कर रहे हैं। लोगों को धमकाया जा रहा है और सपा कार्यकर्ताओं को बूथों से भगाया जा रहा है। भाजपा के लोग फर्जी वोट डलवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन सब के बावजूद जनता हमारे साथ है और साइकिल को देख रही है। इस सीट पर सपा की जीत होगी।
ग्राम प्रधान से विवाद का वीडियो वायरल होने पर उन्होंने कहा कि मुझे सूचना मिली कि भाजपा के लोग फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं। इसकी शिकायत लोगों ने भी मुझसे की थी तब मैंने कहा था कि तुम बाहर जाओ। उन्होंने कहा कि भाजपा ने फर्जी वोटिंग के लिए बाहर से वोटर बुलवाए हैं। हमारी जीत का मार्जिन भले ही कम हो सकता है पर सपा की जीत होगी। भाजपा के लोगों ने पुलिस प्रशासन की मदद से हमारे वोटरों को रोका है।