ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: आरएसएस ने निकाली जन आक्रोश रैली, चंपत राय बोले- सीधा हस्तक्षेप करे सरकार

Spread the love

रामनगरी अयोध्या में भी बांग्लादेश के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट उठा,शहर के गुलाब बाड़ी से गांधी पार्क तक जन आक्रोश रैली निकाला गया। इस रैली में आरएसएस विश्व हिंदू परिषद व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर रैली में लिया भाग लिया।वही इस रैली मे शामिल हुए लोगो ने कहा कि बांग्लादेश में समाज की स्थापना के लिए भारत ने साथ दिया, दुनिया देश के लोग बांग्लादेश पर डाले दबाव, बांग्लादेश में हिंदू समाज की सुरक्षा हो।उन्होंने कहा भारत ने बांग्लादेश में समाज की रक्षा के लिए सहायता की और पंजाब पाकिस्तान रह गया और बंगाल बांग्लादेश बन गया।बांग्लादेश को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए भारत ने सब प्रकार का सहयोग किया.. और अयोध्या में रहकर बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा हो इसके लिए हम करें क्या, पहली बार तो हम इस कृत्य की निंदा करते हैं, यह निंदनीय कृत्य है, बांग्लादेश में एक सरकार है सरकार का दायित्व है अन्याय से समाज की रक्षा करे.. बता दे कि जन आक्रोश रैली के दौरान अयोध्या पुलिस भी सतर्क रहा।

और पढ़े  2025 महाकुंभ- रुद्राक्ष फल मात्र 20 रुपये में,एक मुखी मिले तो किस्मत आपकी, ये वाला सबसे अधिक महंगा और प्रभावशाली
error: Content is protected !!