एएसआई संदीप लाठर का जींद जिले के जुलाना में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। आठ साल के बेटे विहान ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। जवान के अंतिम दर्शनों के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। हरियाणा पुलिस के साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर का गुरुवार सुबह रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम हुआ। परिजन शव को फूलों से सजी विशेष पुलिस वैन में रोहतक से पैतृक गांव जींद के जुलाना के लिए रवाना हुए। एएसआई संदीप के अंतिम संस्कार में मंत्री कृष्ण लाल पंवार, श्रुति चौधरी व डीजीपी ओपी सिंह भी पहुंचे।
पहलवान व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने विशेष रूप से एएसआई की पत्नी से मुलाकात की। विनेश ने शोक संतप्त पत्नी को सांत्वना दी और परिवार के दर्द को साझा किया। इसी दौरान, एएसआई की बहनों ने समाज से न्याय की जोरदार मांग की, तो पत्नी ने भावुक होकर कहा, “मुझे सिर्फ मेरा पति चाहिए।” यह बयान सुनकर मौजूद लोग भावुक हो गए।
विधायक विनेश फोगाट ने भाजपा सरकार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादे परिवार के साथ किए हैं उसमें आशंका है कि वो आगे चलकर पूरा ना हों। समाज को परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए। विधायक ने कहा सबसे बड़े दुख की बात है जब पुलिस विभाग में ही अधिकारी सुसाइड कर रहे हों तो जनता की सुरक्षा कौन करेगा।
पोस्टमार्टम में देरी की वजह
परिजनों की मांग थी कि पहले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो। बुधवार देर रात परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए, जिसके बाद शव को लाढ़ौत गांव से पीजीआई के शवगृह में स्थानांतरित किया गया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया सुबह शुरू हुई। वहीं, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि एएसआई की पत्नी को सरकारी नौकरी और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार वहन करेगी।







