ASI संदीप का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटे ने दी मुखाग्नि, लगे नारे 

Spread the love

एसआई संदीप लाठर का जींद जिले के जुलाना में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। आठ साल के बेटे विहान ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। जवान के अंतिम दर्शनों के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। हरियाणा पुलिस के साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर का गुरुवार सुबह रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम हुआ। परिजन शव को फूलों से सजी विशेष पुलिस वैन में रोहतक से पैतृक गांव जींद के जुलाना के लिए रवाना हुए। एएसआई संदीप के अंतिम संस्कार में मंत्री कृष्ण लाल पंवार, श्रुति चौधरी व डीजीपी ओपी सिंह भी पहुंचे।

 

पहलवान व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने विशेष रूप से एएसआई की पत्नी से मुलाकात की। विनेश ने शोक संतप्त पत्नी को सांत्वना दी और परिवार के दर्द को साझा किया। इसी दौरान, एएसआई की बहनों ने समाज से न्याय की जोरदार मांग की, तो पत्नी ने भावुक होकर कहा, “मुझे सिर्फ मेरा पति चाहिए।” यह बयान सुनकर मौजूद लोग भावुक हो गए।

 

विधायक विनेश फोगाट ने भाजपा सरकार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादे परिवार के साथ किए हैं उसमें आशंका है कि वो आगे चलकर पूरा ना हों। समाज को परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए। विधायक ने कहा सबसे बड़े दुख की बात है जब पुलिस विभाग में ही अधिकारी सुसाइड कर रहे हों तो जनता की सुरक्षा कौन करेगा।

 

पोस्टमार्टम में देरी की वजह
परिजनों की मांग थी कि पहले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो। बुधवार देर रात परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए, जिसके बाद शव को लाढ़ौत गांव से पीजीआई के शवगृह में स्थानांतरित किया गया। पोस्टमार्टम प्रक्रिया सुबह शुरू हुई। वहीं, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि एएसआई की पत्नी को सरकारी नौकरी और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार वहन करेगी।

बता दें कि एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या के बाद उनके तीन पेज के सुसाइड नोट और छह मिनट के वीडियो में लगाए गए गंभीर आरोपों ने हरियाणा पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने आईपीएस वाई. पूरण कुमार और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार, उत्पीड़न और सिस्टम में हेराफेरी के आरोप लगाए थे। इसके आधार पर पुलिस ने आईएएस अमनीत कुमार, आप विधायक अमित मान और गनमैन सुषील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

और पढ़े  कामिनी कौशल: भारत की सबसे उम्रदराज अभिनेत्री कामिनी कौशल का निधन, 98 की उम्र में ली अंतिम सांस

एएसआई संदीप लाठर के परिवार का बड़ा बयान

एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या के मामले में उनके परिवार ने बड़ा बयान दिया है। संदीप के चाचा कुलवंत लाठर ने कहा कि संदीप को इस पूरे प्रकरण में ‘बलि का बकरा’ बनाया गया। उन्होंने मांग की कि मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए ताकि ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ हो सके और किसी निर्दोष को फंसाया न जाए।

 

कुलवंत लाठर ने बताया कि संदीप ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि संदीप की यही गलती थी कि उसने अपनी बात परिवार के सामने नहीं रखी। अगर वह हमें बताता, तो हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले को पहले ही उजागर करते।

परिवार का कहना है कि संदीप ने अपनी जान देकर देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मिसाल कायम की है। कुलवंत ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है, जितनी निंदा की जाए कम है। संदीप ने अपनी जान की आहुति देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ पहल की।

परिवार ने बताया कि चार दिन पहले संदीप अपने पैतृक गांव जींद के जुलाना आया था। उसने परिवार से बातचीत में कहा था कि भ्रष्टाचार बहुत फैल चुका है, बचा सको तो बचा लो। उनके चेहरे पर दबाव साफ नजर आ रहा था, लेकिन उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की। परिवार का कहना है कि संदीप के सुसाइड नोट और छह मिनट के वीडियो में लगाए गए आरोपों की गहन जांच होनी चाहिए।

और पढ़े  हिडमा: गृह मंत्री शाह की समय-सीमा से 12 दिन पहले मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा मारा गया, 30 नवंबर थी डेड लाइन

Spread the love
  • Related Posts

    हिडमा: गृह मंत्री शाह की समय-सीमा से 12 दिन पहले मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा मारा गया, 30 नवंबर थी डेड लाइन

    Spread the love

    Spread the love     आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के त्रि-जंक्शन पर स्थित घने पुलगांडी जंगलों में मंगलवार को मोस्ट वांटेड नक्सली ‘हिडमा’ मारा गया है। सूत्रों के मुताबिक,…


    Spread the love

    X-  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X कुछ समय के लिए हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने की शिकायतें

    Spread the love

    Spread the loveएलन मस्क का लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) शाम 5 बजे के आसपास डाउन हो गया। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector पर…


    Spread the love