
भारतीय रेलवे ने मंगलवार को अपना नया RailOne एप लॉन्च कर दिया है। इस सुपरएप की शुरुआत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की। यह एप रेलवे की सभी सार्वजनिक सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाकर यूजर्स को सुविधाएं देने वाला है। इसमें टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस चेक, टिकट रिफंड और ट्रेन में खाना ऑर्डर करने जैसी कई सेवाएं मिलेंगी। यह एप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। यह वही एप है जिसे फरवरी में SwaRail एप के रूप में बीटा वर्जन में पेश किया गया था और अब इसका फाइनल वर्जन लॉन्च कर दिया गया है।