यूपी के अमरोहा जिले के मंडी धनौरी पुलिस ने दो माह से अवैध रूप से भारत में रह रही बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली को गिरफ्तार किया है। खुफिया विभाग के अधिकारियों ने दोनों से करीब दो घंटे तक पूछताछ की, जिसके दौरान उनके पास से निकाह की रसीद भी बरामद हुई। यह मामला तब सामने आया जब पुलिस को सूचना मिली कि राशिद अली, जो सऊदी अरब में काम करता है, दो महीने पहले एक बांग्लादेशी महिला को अपने साथ लेकर आया है।
पुलिस ने महिला की पहचान रीना बेगम के रूप में की है, जो ढाका, बांग्लादेश के गाजीपुर की रहने वाली है। पूछताछ में पता चला कि रीना और राशिद की मुलाकात सऊदी अरब में हुई थी, जहाँ दोनों एक ही अस्पताल में काम करते थे। नजदीकियां बढ़ने पर राशिद ने वहीं रीना से निकाह कर लिया। इसके बाद, रीना ने नेपाल बॉर्डर से होते हुए भारत में प्रवेश किया। इस बीच, राशिद की पहली पत्नी नगर में ही रहती है। पुलिस ने बांग्लादेशी महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम और उसके पति राशिद पर शरण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
कटरा मोहल्ला का राशिद अली बांग्लादेशी महिला रीना बेगम को लेकर आया
बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि सऊदी अरब में काम करने वाला मोहल्ला कटरा में सुनहरी मस्जिद के पास रहने वाला राशिद अली दो माह पहले एक बांग्लादेशी महिला को लेकर आया है। दोपहर बाद पुलिस राशिद अली व एक महिला को पूछताछ के लिए थाने ले आई। बांग्लादेशी महिला होने की जानकारी उच्चाधिकारियों व खुफिया एजेंसी को भी दी गई। अमरोहा से आए खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों ने कथित रूप से बांग्लादेशी महिला व राशिद अली से पूछताछ शुरू कर दी।
वायरल वीडियो में बाय बाय बांग्लादेश कहती नजा आ रही है रीना
बांग्लादेशी महिला रीना बेगम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह विमान में बैठी है और बाय बाय बांग्लादेश कहती नजर आ रही है। एक-दूसरे वीडियो में रीना बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान के आगे खड़ी होकर बंगला भाषा में कुछ कहती नजर आ रही है। वायरल वीडियो के आधार पर ही खुफिया एजेंसी के लोगों का इस बात का यकीन था कि रीना बेगम बांग्लादेश की ही रहने वाली है।









