UP में एक और ‘सीमा हैदर’: सऊदी में बांग्लादेशी ‘बेगम’ से मुलाकात… इश्क फिर निकाह, सामने आया नेपाल कनेक्शन

Spread the love

यूपी के अमरोहा जिले के मंडी धनौरी पुलिस ने दो माह से अवैध रूप से भारत में रह रही बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके पति राशिद अली को गिरफ्तार किया है। खुफिया विभाग के अधिकारियों ने दोनों से करीब दो घंटे तक पूछताछ की, जिसके दौरान उनके पास से निकाह की रसीद भी बरामद हुई। यह मामला तब सामने आया जब पुलिस को सूचना मिली कि राशिद अली, जो सऊदी अरब में काम करता है, दो महीने पहले एक बांग्लादेशी महिला को अपने साथ लेकर आया है।

पुलिस ने महिला की पहचान रीना बेगम के रूप में की है, जो ढाका, बांग्लादेश के गाजीपुर की रहने वाली है। पूछताछ में पता चला कि रीना और राशिद की मुलाकात सऊदी अरब में हुई थी, जहाँ दोनों एक ही अस्पताल में काम करते थे। नजदीकियां बढ़ने पर राशिद ने वहीं रीना से निकाह कर लिया। इसके बाद, रीना ने नेपाल बॉर्डर से होते हुए भारत में प्रवेश किया। इस बीच, राशिद की पहली पत्नी नगर में ही रहती है। पुलिस ने बांग्लादेशी महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम और उसके पति राशिद पर शरण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

 

कटरा मोहल्ला का राशिद अली बांग्लादेशी महिला रीना बेगम को लेकर आया
बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि सऊदी अरब में काम करने वाला मोहल्ला कटरा में सुनहरी मस्जिद के पास रहने वाला राशिद अली दो माह पहले एक बांग्लादेशी महिला को लेकर आया है। दोपहर बाद पुलिस राशिद अली व एक महिला को पूछताछ के लिए थाने ले आई। बांग्लादेशी महिला होने की जानकारी उच्चाधिकारियों व खुफिया एजेंसी को भी दी गई। अमरोहा से आए खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों ने कथित रूप से बांग्लादेशी महिला व राशिद अली से पूछताछ शुरू कर दी।

और पढ़े  महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी में कथावाचक अनिरूद्धाचार्य की बढ़ीं मुश्किलें, अदालत में परिवाद दर्ज

 

पुलिस बताया कि बांग्लादेशी महिला का नाम रीना बेगम है और वह ढाका जनपद के गाजीपुर की रहने वाली है। उसके पिता सुलेमान शेख है। रीना बेगम भी सऊदी अरब में उसी अस्पताल में नौकरी करती है, जिसमें फर्नीचर का ठेका राशिद अली के पास है।

नजदीकियां बढ़ने पर राशिद ने सऊदी अरब में ही रीना बेगम के साथ निकाह कर लिया। राशिद की पहली पत्नी नगर में ही रहती है।

यह बोले अधिकारी
बांग्लादेशी महिला के अवैध रूप से रहने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया। इस महिला ने मंडी धनौरा के रहने वाले राशिद के साथ निकाह कर रखा है। राशिद ही महिला को नेपाल के रास्ते लेकर आया था। महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम और राशिद के खिलाफ शरण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। -अमित कुमार आनंद, एसपी

 

वायरल वीडियो में बाय बाय बांग्लादेश कहती नजा आ रही है रीना
बांग्लादेशी महिला रीना बेगम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह विमान में बैठी है और बाय बाय बांग्लादेश कहती नजर आ रही है। एक-दूसरे वीडियो में रीना बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान के आगे खड़ी होकर बंगला भाषा में कुछ कहती नजर आ रही है। वायरल वीडियो के आधार पर ही खुफिया एजेंसी के लोगों का इस बात का यकीन था कि रीना बेगम बांग्लादेश की ही रहने वाली है।

 

राशिद व रीना ने नेपाल बॉर्डर से भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया
खुफिया एजेंसी के एक सूत्र ने बताया कि निकाह करने के कुछ समय बाद रीना सऊदी अरब से बांग्लादेश चली गई थी। कुछ समय बाद राशिद भी बांग्लादेश चला गया। वहां से दोनों टूरिस्ट वीजा पर नेपाल गए। अक्तूबर 2025 में राशिद व रीना ने नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत में प्रवेश किया।

और पढ़े  राज्य के शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी, अपने गृह जिले में काम करने का आदेश जारी

सूत्रों ने बताया कि पहले रीना ने खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को स्वयं को पश्चिम बंगाल का निवासी होने की बात बताकर गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन वीडियो दिखाकर पूछताछ करने पर राशिद ने स्वीकार कर लिया कि रीना बांग्लादेश की रहने वाली है।

इंटेलिजेंस के अधिकारियों व पुलिस ने आठ घंटे तक की पूछताछ
अवैध रूप से देश में रह रहे विदेशियों के खिलाफ चल रही मुहिम की वजह से पुलिस व खुफिया विभाग के लोग राशिद व रीना से गहनता से पूछताछ करते रहे। करीब आठ घंटे तक दोनों से पूछताछ हुई।

खुफिया ब्यूरों के अधिकारियों की पूछताछ में राशिद कुछ प्रश्नों का सही जवाब नहीं दे सका था। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि रीना बेगम के खिलाफ अवैध रूप से देश में रहने व राशिद अली के खिलाफ उसको साथ में रखने की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।


Spread the love
  • Related Posts

    यूपी BJP अध्यक्ष चुनाव: नामांकन करने के बाद पंकज चौधरी का बयान- बोले- कोई पद छोटा या बड़ा नहीं

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में यूपी भाजपा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने के बाद केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि अभी नामांकन दाखिल हुआ है। जांच चल रही है।…


    Spread the love

    7 बार के सांसद पंकज चौधरी ने UP BJP अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, CM योगी बने प्रस्तावक

    Spread the love

    Spread the loveभाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को नामांकन कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रस्तावक बने। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम…


    Spread the love