सरकार के नोटिस के बाद YouTube ने बंद किया ‘बोलता हिंदुस्तान’ का चैनल !
केंद्र सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब चैनल @BoltaHindustan को बंद करवा दिया है.
मंत्रालय ने बीती रात मेल के जरिए एक नोटिस दिया और आधी रात बाद चैनल को बंद करवा दिया.
चैनल के करीब तीन लाख से अधिक सब्सक्राइबर थे.
चैनल का दावा है कि वह जनता और विपक्ष की आवाज़ बना हुआ था.
इससे पहले सरकार ने “बोलता हिंदुस्तान” का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद करवा दिया था…