बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में हादसा: गोपेश्वर जा रही पिकअप खाई में गिरी, देहरादून के 3 युवकों की मौत

Spread the love

 

 

षिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। तोताघाटी के पास एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया। जिसमें देहरादून के तीन युवकों की मौत हो गई।

देवप्रयाग थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि डोईवाला, देहरादून निवासी बबली कौर ने सोमवार सुबह पुलिस चौकी बछेलीखाल में आकर सूचना दी कि उनका बेटा मोहन सिंह पुत्र तारा सिंह(25) , वाहन स्वामी प्रवीण राठौर पुत्र दिनेश कुमार(25) और ताराचंद्र पुत्र सुरेश चंद (24), 25 अक्तूबर की रात एशियन पेंट्स के गोदाम, कुआंवाला, देहरादून से पेंट की बाल्टियां और पुट्टी के कट्टे लेकर गोपेश्वर के लिए निकले थे।
उन्हें 26 की सुबह गोपेश्वर पहुंचना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। बबली कौर ने बताया कि कल सुबह से उनका बेटा मोहन फोन नहीं उठा रहा था और अब उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। लालतप्पड़ चौकी से बेटे की अंतिम लोकेशन साकनीधार के आस-पास आई थी, जिसके बाद वह तलाश में यहां आई हैं।

सूचना पर पुलिस चौकी बछेलीखाल से चौकी प्रभारी एसआई दीपक लिंगवाल फोर्स और परिजनों के साथ साकनीधार पहुंचे। लोकेशन पर कोई नहीं मिला, जिसके बाद तलाश करते हुए टीम कोड़ियाला की तरफ बढ़ी। रास्ते में तोता घाटी के पास दो पैराफिट टूटे हुए मिले। नीचे खाई की तरफ देखने पर पेंट और पुट्टी का सामान बिखरा हुआ मिला, साथ ही लगभग 250 मीटर गहरी खाई में एक पिकअप वाहन और उसके हिस्से-पुर्जे दिखाई दिए।

जिस पर एसडीआरएफ व्यासी को तत्काल मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद रेस्क्यू और सर्चिंग अभियान चलाया गया। खाई से तीनों युवकों के शव बरामद किए गए। उनकी पहचान उपरोक्त तीनों लापता युवकों के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा शवों को खाई से निकालने और अग्रिम आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

और पढ़े  ऋषिकेश: बंजी जंपिंग के दौरान फिर हुआ एक और हादसा, एक और पर्यटक रस्सी टूटने से नीचे गिरा

Spread the love
  • Related Posts

    हल्द्वानी: उपद्रव के दौरान मूक बने रहने पर पुलिस चौकी प्रभारी फिरोज आलम बैलपड़ाव निलंबित

    Spread the love

    Spread the love    बैल पड़ाव पुलिस चौकी में हुए हंगामा और तोड़फोड़ की गाज सोमवार की शाम चौकी प्रभारी बैल पड़ाव पर गिरी। उच्च स्तरीय जांच के बाद दोषी…


    Spread the love

    देहरादून – गणेश गोदियाल की बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दूसरी पारी, सभी जिला अध्यक्षों के साथ की पहली बैठक

    Spread the love

    Spread the love     प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज सोमवार को सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। गोदियाल बतौर प्रदेश अध्यक्ष ये दूसरी पारी की पहली बैठक है।…


    Spread the love