भाईदूज पर पत्नी के साथ ससुराल जा रहे व्यक्ति की चाइनीज़ मांझा से गर्दन काटने से मौत

Spread the love

 

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से गला कटने से एक युवक की मौत हो गई। युवक पत्नी के साथ भैया दूज पर्व पर ससुराल जा रहा था। रास्ते में चाइनीज मांझे से गला कट गया। दोनों सड़क पर गिर गए। युवक खून से लथपथ हो गया। सड़क पर तड़पता रहा, गिरने के कुछ देर बाद युवक बेसुध हो गया।पत्नी ने पुलिस को फ़ोन किया । पुलिस ने घायल को
अस्पताल में भर्ती कराया
उपचार के दौरान खून अधिक बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई । शाहजहांपुर के थाना कांट के गांव नगला जाजू में रहने वाले रवि शर्मा तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। ढाई साल पहले रवि की लखीमपुर के शंकरपुर की रहने वाली मोनी (23) से शादी हुई।”
शादी के बाद 4 महीने का बेटा हुआ। गुरुवार दोपहर रवि पत्नी को लेकर भाई दूज के लिए अपने ससुराल जनपद लखीमपुर जा रहे थे। पति-पत्नी जब रौज़ा में पहुंचे तब अचानक चाइनीज मांझे में उसका गले फंस गया।रवि जबतक गाड़ी रोकते तब तक गला कट चुका था। वह गाड़ी सहित सड़क पर गिर गए। पत्नी दूर जा गिरीं। रवि के गले से लगातार खून गिरने लगा। रवि हाथ से खून रोकने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन कुछ ही देर में बेहोश हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।”
“मृतक की पत्नी मोनी ने बताया कि हमे भाई दूज मनाने मायके जनपद लखीमपुर जाना था।
हम घर से लगभग 1 बजे के बाद निकले। तभी हांडा पुल के पास रवि जोर से चीखे। गाड़ी धीमी कर रहे थे। तब तक हम दोनों गिर गए। रवि के लगे में मांझा फंसा था। उनका गला बहुत ज्यादा कट गया था।लगातार खून बह रहा था। मैंने बचाने का प्रयास किया। थोड़ी ही देर में वह खून से लथपथ हो गए। तुंरत एंबुलेंस को फोन किया गया। पुलिस आई और अस्पताल लेकर गई। लेकिन हम उन्हें बचा नहीं सके। मृतक के भाई
अवनीश ने मीडिया से कहा “मेरे भाई की मौत की जिम्मेदारी सरकार और पुलिस प्रशासन की है। क्योंकि चाइनीज मांझा बंद कराने की जिम्मेदारी सरकार और पुलिस प्रशासन की है। परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। घर में वही सबसे बड़े थे। उनके भरोसे परिवार चलता था इस मामले में रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि रवि की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से मौत हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिवार से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

और पढ़े  पैन कार्ड केस: सपा नेता आजम और अब्दुल्ला को सात-सात साल की सजा, 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया

Spread the love
  • Related Posts

    बुखार का कहर:- कीरतपुर गांव में 1 महीने में 5की मौत, तीन एनएस-1 पॉजिटिव, 100 से ज्यादा बीमार

    Spread the love

    Spread the love   बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र के कीरतपुर गांव में बीते एक महीने में बुखार से पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोग…


    Spread the love

    Bihar: BJP ने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को विधायक दल बैठक का पर्यवेक्षक बनाया, मेघवाल-साध्वी ज्योति बने सह-पर्यवेक्षक

    Spread the love

    Spread the loveबीजेपी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।…


    Spread the love