लालकुआं में सिडकुल की कंपनी से लौट रही युवती को बृहस्पतिवार रात स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने कोतवाली के पास जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की। राहगीरों व युवती के परिजनों की सजगता से वे अपने नापाक मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। लोगों ने उन्हें पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्कॉर्पियो कब्जे में ले ली है। कोतवाली के निकट रहने वाली युवती पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है। ड्यूटी से लौटते समय बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 11 बजे वह कंपनी की बस से हाईवे पर उतरी।
हाथ पर प्लास्टर, फिर भी युवती ने बरसाए पत्थर
परिजन मौके पर पहुंचे तो युवती की भी हिम्मत बढ़ गई। उसने स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाए और युवकों पर भी हाथ साफ किया जबकि युवती के बाएं हाथ पर प्लास्टर बंधा हुआ था। युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। महिला सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है।
कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए सिडकुल की कंपनियों के अधिकारियों से वार्ता कर स्टॉपेज पर पुलिस को तैनात करने की व्यवस्था की जाएगी। – मनोज कत्याल, एएसपी, हल्द्वानी









