राजस्थान के सीकर जिले के डांटा कस्बे में सोमवार की सुबह हर दिन की तरह सामान्य थी। बच्चे स्कूल पहुंचे, घंटी बजी और सभी प्रार्थना सभा के लिए लाइन में लग गए। 9 साल की प्राची कुमावत भी उन्हीं बच्चों में शामिल थी। वह हमेशा की तरह हंसती-खेलती नजर आ रही थी। किसी को नहीं पता था कि यह उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
स्कूल में हुई बच्ची की मौत
प्राची आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी। पिछले कुछ दिनों से वह सर्दी-जुकाम के कारण स्कूल नहीं आ रही थी। सोमवार को वह ठीक महसूस कर रही थी, इसलिए स्कूल आई। उसने प्रार्थना सभा में भाग लिया, कक्षा में पढ़ाई की और सभी से नॉर्मल तरीके से बात की। सब कुछ बिलकुल ठीक लग रहा था।लेकिन लंच ब्रेक के समय, जब प्राची ने अपना टिफिन निकाला, तभी वह अचानक बेहोश हो गई। यह देखकर बाकी बच्चे और शिक्षक घबरा गए। स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का फैसला किया।
अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर डॉ. सुभाष वर्मा ने बताया कि जब प्राची को लाया गया, तब उसमें कोई भी जीवन के लक्षण नहीं थे। उसकी नाड़ी नहीं चल रही थी, सांसें बंद थीं और दिल की धड़कन भी थम चुकी थी। डॉक्टरों ने तुरंत CPR दिया, ऑक्सीजन लगाई और जरूरी दवाइयां दीं, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की। इसके बाद उसे सीकर के एक बड़े अस्पताल भेजा गया, लेकिन दुर्भाग्य से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला कार्डियक अरेस्ट यानी दिल की धड़कन अचानक रुक जाने का हो सकता है। संभव है कि प्राची को जन्म से ही कोई हृदय रोग रहा हो, जो कभी सामने नहीं आया।
बच्ची के परिवार ने नहीं करवाया पोस्टमार्टम
प्राची के परिवार ने पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया। उनका कहना था कि वह हमेशा स्वस्थ रहती थी और कभी किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं हुई थी। वह बहुत खुशमिजाज और चंचल बच्ची थी, जिसे सब लोग पसंद करते थे। स्कूल की ओर से कुछ दिन पहले रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें प्राची मुस्कुराते हुए अपना नाम बता रही है। यह वीडियो अब उसकी आखिरी याद बन गया है। पूरे स्कूल और इलाके में इस घटना से गहरा दुख है। कोई भी यह यकीन नहीं कर पा रहा कि इतनी छोटी और स्वस्थ दिखने वाली बच्ची अचानक इस दुनिया से चली गई।









