2025 Recruitment: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7565 पदों पर भर्ती,SSC ने जारी किया नोटिस

Spread the love

 

 

र्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 7,565 पदों पर कांस्टेबल (Exe.) पुरुष व महिला तथा पूर्व सैनिक श्रेणियों में भर्तियां होंगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

शैक्षणिक योग्यता के रूप में न्यूनतम 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) पास होना जरूरी है। हालांकि, बैंड्समैन, बुगलर, माउंटेड कांस्टेबल, ड्राइवर, डिस्पैच राइडर और दिल्ली पुलिसकर्मियों के बेटों के लिए 11वीं पास भी मान्य है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए यह अनिवार्य है कि उनके पास LMV (मोटरसाइकिल या कार) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जुलाई 2025 तक 18 से 25 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। कैलेंडर में नोट करें सभी महत्वपूर्ण तिथियां:

  • नोटिफिकेशन जारी: 22 सितंबर 2025
  • ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ: 22 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 21 अक्तूबर 2025 (रात 11 बजे तक)
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 22 अक्तूबर 2025 (रात 11 बजे तक)
  • एप्लिकेशन करेक्शन विंडो: 29-31 अक्तूबर 2025
  • परीक्षा तिथि: दिसंबर 2025 / जनवरी 2026

 

पदों का विवरण

 

पद UR EWS OBC SC ST कुल
कांस्टेबल (Exe.) – पुरुष 1914 456 967 729 342 4408
कांस्टेबल (Exe.) – पुरुष [Ex-Servicemen (Others)] 107 26 54 62 36 285
कांस्टेबल (Exe.) – पुरुष [Ex-Servicemen (Commando)] 106 25 56 138 51 376
कांस्टेबल (Exe.) – महिला 1047 249 531 457 212 2496
कुल 3174 756 1608 1386 641 7565
और पढ़े   Recruitment: आज से डीआरडीओ में 764 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन कर सकता है आवेदन

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जो केवल सामान्य और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों को देना होगा, जबकि महिलाएं, SC/ST उम्मीदवार और योग्य पूर्व सैनिक इस शुल्क से मुक्त रहेंगे। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों जैसे BHIM UPI, नेट बैंकिंग और डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए ही किया जा सकेगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • ईमेल ID और मोबाइल नंबर से पंजीकरण करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

Spread the love
  • Related Posts

    2025 BSSC Inter Level Bharti:- इस राज्य में 24,492 पदों पर आवेदन का एक और मौका,12वीं पास जल्द भरें फॉर्म

    Spread the love

    Spread the loveबिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने दूसरी इंटर लेवल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी 2026 कर दी है। साथ ही आवेदन…


    Spread the love

    High Court Vacancy- बॉम्बे HC में विभिन्न पदों पर आवेदन आज से शुरू, जानें आयु सीमा और योग्यताएं

    Spread the love

    Spread the loveसरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने क्लर्क, स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आज यानी 15 दिसंबर…


    Spread the love