जसपुर में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। उसका शव घर से महज 50 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद किशोरी की धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई गई। ग्रामीणों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया। उनकी मांग थी कि जेल में बंद किशोरी के पिता को जेल से इसी वक्त यहां बुलाया जाए। उन्होंने इस कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाने भी नहीं दिया। देर रात एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह एवं विधायक आदेश सिंह चौहान के समझाने के बाद लोग अस्पताल में शांत हुए।
लगभग तीन घंटे की गहमागहमी के बाद तय हुआ कि प्रथम दृष्टया घटना की रिपोर्ट दर्ज कर वीडियोग्राफी के साथ चिकित्सकों के पैनल से किशोरी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। देर रात पुलिस ने शव को अपनी सुरक्षा में काशीपुर के मोर्चरी में रखने के लिए भेज दिया। इसके बाद लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दोबारा हंगामा शुरू कर दिया।







