Transfer 2025: UP की योगी सरकार ने बदले कई जिलों के डीएम, 23 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ, यहां देखें..

Spread the love

 

रकार ने सोमवार की देर रात गोरखपुर, बहराइच और गोंडा समेत 10 जिलों के डीएम बदल दिए। अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को गृह विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उनके स्थान पर गृह एवं सतर्कता विभाग के सचिव राजेश कुमार को अयोध्या का मंडलायुक्त बनाया गया है। नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने कुल 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की।

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा को प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है। बहराइच की डीएम मोनिका रानी को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग और अपर महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पद पर तैनाती दी गई है। कृष्णा करुणेश जिलाधिकारी गोरखपुर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, दीपक मीणा जिलाधिकारी गाजियाबाद से जिलाधिकारी गोरखपुर, रवींद्र कुमार मंदर डीएम प्रयागराज से डीएम गाजियाबाद, मनीष कुमार वर्मा डीएम गौतमबुद्धनगर से डीएम प्रयागराज, मेधा रूपम जिलाधिकारी कासगंज से जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बनाई गई हैं।

 

प्रणय सिंह अपर आयुक्त (प्रशासन) गन्ना एवं प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश चीनी निगम लिमिटेड को डीएम कासगंज, आलोक सिंह जिलाधिकारी कानपुर देहात को विशेष सचिव राज्य संपति और राज्य संपत्ति अधिकारी, कपिल सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से जिलाधिकारी कानपुर देहात, अक्षय त्रिपाठी जिलाधिकारी ललितपुर से जिलाधिकारी बहराइच, अमनदीप डुली विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से जिलाधिकारी ललितपुर, पवन कुमार गंगवार विशेष सचिव राज्य संपत्ति विभाग तथा राज्य संपत्ति अधिकारी को जिलाधिकारी मिर्जापुर, प्रियंका निरंजन जिलाधिकारी मिर्जापुर को जिलाधिकारी गोंडा बनाया गया है।

इसके अलावा जय नाथ यादव संयुक्त निदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण निदेशालय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, प्रणता ऐश्वर्या विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग को मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर और मिनिष्ती एस को सचिव वित्त से गन्ना आयुक्त बनाया गया है।

और पढ़े  7 बार के सांसद पंकज चौधरी ने UP BJP अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, CM योगी बने प्रस्तावक

प्रमोद कुमार उपाध्याय गन्ना आयुक्त को सचिव समाज कल्याण विभाग, डॉ. सारिका मोहन सचिव बेसिक शिक्षा को सचिव वित्त, अमृत त्रिपाठी मुख्य कार्यपालक अधिकारी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण झांसी को सचिव उच्च शिक्षा विभाग, बिमल कुमार दुबे मंडलायुक्त झांसी को वर्तमान पद के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


Spread the love
  • Related Posts

    शराब की दुका- नए साल के पहले इन 4 दिनों में बदली रहेगी शराब की दुकानें बंद होने की टाइमिंग, देर रात तक होगी बिक्री

    Spread the love

    Spread the loveयूपी में नए साल के पहले शराब प्रेमियों को प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने तोहफा दिया है। 2025 के अंतिम सप्ताह में चार दिन शराब की दुकानें…


    Spread the love

    घने कोहरे का कहर:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 20 वाहन टकराए, DME-EPE पर पांच हादसे, 5 की मौत, कई घायल

    Spread the love

    Spread the loveउत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण यातायात बुरी…


    Spread the love