10th 12th Compartmental Exam 2025: एक मौका, UP बोर्ड 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू, इस दिन तक कर सकते है आवेदन

Spread the love

 

त्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं की कम्पार्टमेंट, इम्प्रूवमेंट और कक्षा 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्रों के लिए पंजीकरण करने की समय सीमा 10 जून 2025 है। इस तारीख तक आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. पर पंजीकरण करना होगा।

गौरतलब है कि 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिका जांच के लिए पंजीकरण करने की आज अंतिम तिथि है। री-चेकिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। 

कौन कर सकता है आवेदन और कितना लगेगा शुल्क?

  • कक्षा 10वीं के छात्र इम्प्रूवमेंट परीक्षा के दौरान फेल हुए विषयों में से एक और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए दो फेल हुए विषयों में से एक के लिए उपस्थित हो सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 256.50 रुपये है।
  • कक्षा 12वीं के लिए विज्ञान, कला और वाणिज्य के छात्र एक विषय में कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। कृषि भाग 1 या 2 का एक प्रश्न पत्र, ट्रेड विषय का एक प्रश्न पत्र। 12वीं के छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 306 रुपये का भुगतान करना होगा।
यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित किए। 10वीं में कुल 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं में कुल 81.15 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रयागराज की छात्रा महक जायसवाल ने टॉप किया है। महक ने 97.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, कक्षा 10वीं के टॉपर यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

जून के पहले सप्ताह में स्कूल पहुंचेगी अंकतालिका

यूपी बोर्ड के स्कूलों में जून के पहले सप्ताह से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्र सह प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू होने की उम्मीद है। क्षेत्रीय कार्यालयों में मार्कशीट छपकर पहुंचने लगी हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में नौ जिलों की हाईस्कूल व 15 जिलों की इंटरमीडिएट की मार्कशीट पहुंचाई जा चुकी हैं।

और पढ़े  BJP नेता का कत्ल- प्रधान के बेटे की पीटकर हत्या...बीच सड़क पर मिली लाश, पास में थी बुलेट

मार्कशीट छपने के बाद सबसे पहले क्षेत्रीय कार्यालयों में पहुंचाई जा रही हैं। क्षेत्रीय कार्यालयों में बंडल तैयार करने के बाद प्रत्येक जिले में संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को अंकपत्र सह प्रमाणपत्र भेज दिए जाएंगे और इसके बाद डीआईओएस कार्यालय से संबंधित जिले के स्कूलों के छात्र-छात्राओं को वितरित करने के लिए मार्कशीट भेज दी जाएंगी। जून के पहले सप्ताह में स्कूलों तक मार्कशीट पहुंचा दिए जाने की उम्मीद है।


Spread the love
  • Related Posts

    शराब की दुका- नए साल के पहले इन 4 दिनों में बदली रहेगी शराब की दुकानें बंद होने की टाइमिंग, देर रात तक होगी बिक्री

    Spread the love

    Spread the loveयूपी में नए साल के पहले शराब प्रेमियों को प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने तोहफा दिया है। 2025 के अंतिम सप्ताह में चार दिन शराब की दुकानें…


    Spread the love

    घने कोहरे का कहर:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 20 वाहन टकराए, DME-EPE पर पांच हादसे, 5 की मौत, कई घायल

    Spread the love

    Spread the loveउत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण यातायात बुरी…


    Spread the love