अयोध्या:- रामलला दर्शन को निकले हनुमान गढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास, प्रभु को 56 तरह के व्यंजन अर्पित करेंगे

Spread the love

योध्या में हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेम दास ने सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए हनुमान जी के निशान के साथ राम जन्मभूमि रामलला का दर्शन पूजन कर 56 भोग अर्पित किया। महंत प्रेमदास शाही जुलूस के साथ सैकड़ों नागा साधुओं के साथ रथ पर सवार होकर हनुमानगढ़ी से सरयू घाट पहुंचे, जहां उन्होंने सरयू स्नान कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।अयोध्या में हनुमानगढ़ी की पंचायती परंपरा है। जहां चार पट्टियां सागरीय, उज्जैनिया, बसंती या, हरिद्वारी पट्टियों की महंतो की परंपरा है। चार महंतो के ऊपर एक श्री महंत गद्दीनशीन होते है। जो चारों पट्टियों से चुने जाते है। जो गद्दीनशीन महंत होते है वह सिर्फ राम की सेवा में समर्पित होते है और वह हनुमानगढ़ी की 52 बीघा के दायरे में रहते है। वह इस दायरे से बाहर नहीं जा सकते है। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास हनुमान जी के प्रतिनिधि के रूप में हनुमानगढ़ी की परिधि से बाहर जाकर रामलला का दर्शन करने के लिए पहुंचे, महंत प्रेमदास ने नई परंपरा की शुरुआत की उन्होंने हनुमानगढ़ी के पवित्र निशान के साथ राम लला के दरबार में हनुमान जी के प्रतिनिधि के रूप में रामलला का दर्शन किया और हनुमान जी को छप्पन भोग अर्पित किया। यही नहीं हनुमान जी का विशेष भोग भी अर्पित किया।जहां राम भक्त हनुमान के प्रतिनिधि के रूप में गद्दीनशीन महंत प्रेम दास राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन कर रहें है। हनुमानगढ़ी के नागा साधुओं ने शाही जुलूस में तलवार बाजी और लाठी बाजी का करतब दिखा कर अपनी ताकत का एहसास भी कराया।

और पढ़े  गंभीर आरोप: नवोदय विद्यालय के 160 छात्रों ने खुद को हॉस्टल में बंद कर लिया, आत्महत्या की दी धमकी, जानें मामला

शाही जुलूस में ऊंट और घोड़ों पर सवार साधू जय श्रीराम के उदघोष करते नजर आए। इस दौरान हनुमान गढ़ी के नागा साधू उत्साह से लबरेज नजर आए।हनुमानगढ़ी के शाही जुलूस का स्वागत नगर विधायक वेद प्रसाद गुप्ता और जिला प्रशासन के अधिकारी डीएम निखिल टीकाराम एसएसपी राजकरण नैय्यर ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।


Spread the love
  • Related Posts

    UP में इस जगह खुला भारत का पहला AI-आधारित विश्वविद्यालय, CM योगी ने किया उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love     उत्तरप्रदेश के उन्नाव में आज देश के पहले एआई-आधारित विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया गया। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बना यह अत्याधुनिक विश्वविद्यालय प्रदेश की शिक्षा…


    Spread the love

    अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

    Spread the love

    Spread the love  मणिराम दास की छावनी में संचालित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण…


    Spread the love