शाहजहांपुर: गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे लड़ाकू विमान, निरीक्षण करने पहुंची मुख्यमंत्री योगी 

Spread the love

 

 

 

मुख्यमंत्री जी द्वारा शाहजहांपुर को एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों की सौगात, अन्य प्रांतों में भी लोगों की मांग कि हो योगी जैसी सरकार – वित्त मंत्री

 

 

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तहसील जलालाबाद के ग्राम पीरु के पास गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 3.50 किमी लंबी नवनिर्मित हवाई पट्टी का भी निरीक्षण किया, जहां भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग का पहला पूर्वाभ्यास जल्द ही होने जा रहा है।

निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने यूपीडा (UPEIDA) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को निर्धारित समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।

मुख्यमंत्री जी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्णय 2019 के प्रयागराज कुंभ में लिया गया था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को गंगा एक्सप्रेस के माध्यम से प्रयागराज तक जोड़ा जाए।, जिसे 2020 में कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद तेजी से कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया। यह 594 किलोमीटर लंबा, सिक्स लेन (भविष्य में आठ लेन के लिए तैयार) एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्रयागराज से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। अब तक 85% कार्य पूर्ण हो चुका है।

उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए 18,000 एकड़ भूमि किसानों से खरीदी गई है, जिसकी लागत ₹36,230 करोड़ रही। यूपीडा द्वारा इस परियोजना में निवेश कर निर्माण कार्य कराया गया है। देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के रूप में उभरते गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण चार पैकेजों में किया जा रहा है और इसका कार्य नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

और पढ़े  अयोध्या: राम मंदिर में होगा ध्वजारोहण समारोह,तैयारी शुरू,प्रधानमंत्री मोदी भी हो सकते है शामिल...

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई पट्टी तैयार की गई है, जिसका उपयोग आपातकालीन स्थितियों में एयरोप्लेन की लैंडिंग और टेक-ऑफ के लिए किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त इस पट्टी का उपयोग एंबुलेंस, इमरजेंसी सेवा के लिए भी किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद, आगरा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। साथ ही, एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश में रेलवे, हवाई अड्डों और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने याद दिलाया कि 2021 में प्रधानमंत्री जी ने स्वयं शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था।

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत मेरठ से हरिद्वार, काशी, पूर्वांचल, गाजीपुर, शक्तिनगर एवं सोनभद्र तक भी कनेक्टिविटी परियोजनाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने घोषणा की कि 2 मई को गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों का ऐतिहासिक लैंडिंग शो आयोजित किया जाएगा।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

इस दौरान वित्तीय एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 8 वर्षों की सेवा से लोगों की सोच बदली है। उत्तर प्रदेश में विकास का पहिया घूमा है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रांतों में भी लोगों की मांग है कि योगी जैसी सरकार हो। मा० मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा शाहजहांपुर को एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों की सौगात दी जा चुकी है। उन्होंने 02 मई को पुनः मुख्यमंत्री जी का एयर शो कार्यक्रम में अभिनंदन किया।

और पढ़े  अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी ने किए हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन, महंत और संतों से की मुलाकात

मुख्य सचिव उ०प्र० शासन मनोज सिंह

मुख्य सचिव उ०प्र० शासन मनोज सिंह ने कहा कि 594 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेस-वे जनपद मेरठ से हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज तक बना है। 2 नवंबर 2025 को कार्य पूर्ण होने पर जनता के लिए लोकार्पण किया जाएगा। 36,230 करोड़ की लागत से बने गंगा एक्सप्रेसवे की कार्यदाई संस्था द्वारा 30 वर्ष की गारंटी होगी।

कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, लोक सभा संसद अरुण कुमार सागर, महापौर अर्चना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, एमएलसी डॉ सुधीर गुप्ता, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, विधायक जलालाबाद हरि प्रकाश वर्मा, विधायक कटरा डॉ वीर विक्रम सिंह, विधायक ददरौल अरविंद कुमार सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव, मंडला आयुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी रेंज बरेली डॉ राकेश सिंह, एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर एसके गोयल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत अपने सौकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे रामनगरी, किया दर्शन पूजन

    Spread the love

    Spread the love     मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत शुक्रवार को 400 राम भक्तों के साथ अयोध्या पहुंचकर रामलला के किये दर्शन पूजन।…


    Spread the love

    अयोध्या: हर भक्त को जीवन में गुरु के मार्गदर्शन की जरूरत पड़ती है: महंत हरिभजन दास

    Spread the love

    Spread the love     श्रृंगार कुंज में धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा, गुरु की पूजा कर निभाई गई गुरु- शिष्य परंपरा  हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा…


    Spread the love

    error: Content is protected !!