हल्द्वानी: 5 दिन से लापता एयरफोर्स कर्मी की पत्नी का काली चौड़ के जंगल में मिला शव,नजदीक ही 2 खाली शीशियां मिलीं, जानें क्या है पूरा मामला..

Spread the love

 

 

ल्द्वानी शहर की नवाबी रोड स्थित मथुरा विहार से घर से निकलने के बाद लापता हुई एयरफोर्स कर्मी की पत्नी का शव पांचवें दिन रविवार को सुबह काठगोदाम क्षेत्र के काली चौड़ के जंगल में मिला। नजदीक में ही कीटनाशक की दो खाली छोटी शीशियां पड़ी मिलीं। शरीर पर गहने भी सुरक्षित मिलने से कोतवाली पुलिस को आत्महत्या का शक ज्यादा है।

हल्द्वानी कोतवाली के क्षेत्र के मथुरा विहार निवासी एयरफोर्स कर्मी नरेंद्र कुमार उप्रेती की 35 वर्षीय पत्नी नेहा 26 मार्च को अपने घर से कहीं चली गई थीं। न लौटने से परिवार के लोग परेशान हो गए। नेहा की दो बच्चियां हैं। एक 11 साल की, जबकि दूसरी करीब एक साल की। घर न लौटने पर सास ने कई जगह तलाशने के बाद पुलिस से गुहार लगाई। सोशल मीडिया पर भी फोटो पोस्ट किए गए, लेकिन पता नहीं चला। रविवार सुबह काली चौड़ मंदिर पर कुछ लोग पूजापाठ करने पहुंचे तो नजदीक में ही तेज दुर्गंध के बाद वहां शव पड़ा पाया। शव कई दिन पुराना लग रहा था। अखबार में लिपटी कुछ खाद्य सामग्री भी पड़ी मिली।

 

सूचना पर पहले काठगोदाम और फिर हल्द्वानी कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला की पहचान नेहा के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शव जब पलटा गया तो आधे चेहरा पर कीड़े रेंगते हुए मिले। गहने सुरक्षित मिलने से संभावना जताई जा रही है कि इस घटना के बाद से उधर से कोई गुजरा नहीं।

डाग स्क्वाड और सीसीटीवी की ली मदद, नहीं मिला सुराग
पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद ली, मगर कोई सुराग नहीं मिला। सीसीटीवी खंगाले तो महिला फुटेज में जंगल की ओर जाते दिख रही है। वापसी के निशान नहीं मिले। रविवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है।

और पढ़े  उत्तरकाशी आपदा: वैज्ञानिकों ने बताई धराली में इतनी भयानक आपदा की असली वजह..

Spread the love
  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग: जवाड़ी बाईपास पर हुआ भारी भूस्खलन, दोतरफा यातायात बंद, मलबा हटाने में लगेंगे कई दिन

    Spread the love

    Spread the love   ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन से टनों मलबा जमा हो गया है, जिस कारण दो तरफा यातायात को रोक…


    Spread the love

    धराली आपदा- अपडेट: फिर एक बार खराब मौसम बना बचाव में बाधा, अब तक 1273 लोगों का किया गया रेस्क्यू, इस बार झील ने बढ़ाई चिंता

    Spread the love

    Spread the love   आपदाग्रस्त धराली में पुलिस ने खोज और बचाव अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इसके लिए आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी को इंसीडेंट कमांडर…


    Spread the love