Today Horoscope 28 February आज इन राशि के जातकों की आय में हो सकता है इजाफा और बन सकते है नौकरी के योग, पढ़ें अपना आज का दैनिक राशिफल ।

Spread the love

 

 

 

मेष-आज के दिन आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी। सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। जीवनसाथी से यदि आप कोई बात गुप्त रखेंगे, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है।

वृषभ-आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिताएंगे। आप उन्हें कहीं शॉपिंग पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। आपके घर में यदि कुछ काम पेंडिंग पड़े थे, तो उन्हें भी पूरा करने के लिए आपको समय निकालना होगा। आपकी माताजी आपको ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकती हैं। आपकी बेवजह क्रोध करने की आदत के कारण परिवार के सदस्य आपसे नाराज रहेंगे।

मिथुन-शारीरिक निस्‍तेजता बनी रहेगी। फिर भी सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप अच्‍छे चल रहे हैं। प्रेम और संतान भी कंधे से कंधा मिलाकर आपका साथ दे रही है। पीली वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा रहेगा।

कर्क-शारीरिक कमजोरी का अनुभव करेंगे। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत दिख रहा है। व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे बढ़ेगा। शुभता बनी रहेगी। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह-शारीरिक स्थिति पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी इन दिनों नहीं है। प्रेम और संतान को लेकर थोड़ा सा मन परेशान रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय रहेगा। अच्‍छा करते रहेंगे आप। पीली वस्‍तु पास रखें।

और पढ़े  Today Horoscope 20 APRIL 2025 आज का दिन होगा इन 3 राशि वालों के लिए कुछ खाश,जानें अपना आज का राशिफल ।।

कन्‍या-सरकारी तंत्र का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-भाग्‍य साथ देगा। धार्मिक बने रहेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप रुक-रुक कर चल रहे हैं लेकिन किसी चीज की दिक्‍कत नहीं है। सही चल रहे हैं। गणेश जी की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-एक और दिन जोखिम वाला रह गया है। ध्‍यान देकर आगे बढ़ें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। चोट लग सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी हो गई है। व्‍यापार आपका सही चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

धनु-जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। रोजी रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रंगीन बने रहेंगे। छुट्टी सा महसूस करेंगे। एन्‍ज्‍वॉय करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई और सकारात्‍मक स्थिति बनने का संकेत है।

मकर-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। एक सुखद और अच्‍छी स्थिति आपकी दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करने की आवश्यकता है। आप शौक की चीजों पर ज्यादा धन व्यय कर सकते हैं। आपको अपने पिताजी से डांट खानी पड़ सकती है। यदि आप संतान के भविष्य को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करें, तो उसमें किसी अनुभवी व्यक्ति से राय अवश्य ले, नहीं तो आपका धन फंसने की संभावना है।

और पढ़े  Today Horoscope 21 APRIL 2025 आज का दिन होगा इन राशि वालों के लिए खुशियों से भरा,जानें अपना दैनिक राशिफल ।

मीन-विद्यार्थियों को यदि कोई पढ़ाई लिखाई से संबंधित समस्या चल रही है, तो वह अपने सीनियर की मदद से दूर कर सकते हैं। आपका धन को लेकर यदि कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आप किसी नए घर में शिफ्ट हो सकते हैं। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे।


Spread the love