ब्रेकिंग न्यूज :

काशी में महाशिवरात्रि पर अखाड़ों के साधु-संतों का उमड़ा सैलाब,गदा- तलवार लेकर निकले नागा साधु, हर-हर महादेव का उद्घोष, देखें- अद्भुत नजारा

Spread the love
हाशिवरात्रि पर बुधवार को काशी में प्रयागराज महाकुंभ जैसा नजारा दिखा। हनुमान घाट से बाबा के धाम तक श्रद्धालुओं ने दिव्य और भव्य नजारे का दर्शन किया। यह पहला मौका था, जब नागा साधु-संन्यासियों ने काशी विश्वनाथ धाम में गेट नंबर चार यानी ज्ञानवापी मार्ग से प्रवेश किया। हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए नागा संन्यासियों की टोली धाम में पहुंची। इससे पहले नागा संन्यासियों को ढुंढिराज गणेश मार्ग से मंदिर परिसर में प्रवेश मिलता था।
Mahashivratri 2025 naga sadhu procession taken out under leadership of Mahamandaleshwar of Akharas In Kashi

नागा संन्यासियों पर हुई पुष्पवर्षा 
काशी विश्वनाथ धाम में पुष्पवर्षा के साथ नागा संन्यासियों का स्वागत किया गया। इस दौरान सभी अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
Mahashivratri 2025 naga sadhu procession taken out under leadership of Mahamandaleshwar of Akharas In Kashi

नागा संन्यासियों के सात अखाडों ने महाशिवरात्रि पर अपने आराध्य बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। आचार्य महामंडलेश्वर की अगुवाई में नागा साधु-संन्यासी बग्घी, घोड़े और वाहनों पर सवार होकर अखाड़ों से निकले।

Mahashivratri 2025 naga sadhu procession taken out under leadership of Mahamandaleshwar of Akharas In Kashi

गंगा की लहरों, काशी की गलियों में डमरू की निनाद और शंखनाद के साथ नागा संन्यासियों की पेशवाई निकली तो लोग हर- हर महादेव का जयकारे लगाते दिखे। महंत शंकर पुरी महाराज ने बताया कि यह पहला मौका है जब गेट नंबर चार से नागा संन्यासी काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया।
Mahashivratri 2025 naga sadhu procession taken out under leadership of Mahamandaleshwar of Akharas In Kashi

अखाड़ों के महामंडलेश्वर ने की पेशवाई की अगुवाई
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि, आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरि, महानिर्वाणी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानंद महाराज, सुमेरुपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज राजसी यात्रा की अगुवाई में राजसी यात्रा (पेशवाई) निकाली गई।
और पढ़े  बिग न्यूज़- यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला: 10 हजार से 25 हजार रुपये के मूल्य वाले स्टांप पत्र अवैध करार,  चलन से होंगे बाहर