पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप पहुंचे अयोध्या, सर्किट हाउस में कर रहे विभागीय बैठक
प्रदेश में भाजपा की हार पर बोले नरेंद्र कश्यप कहा, हमारी सरकार और संगठन के लोगों ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है, प्रधानमंत्री गृहमंत्री रक्षा मंत्री मुख्यमंत्री हम जैसे तमाम कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्व का निर्वहन किया है, सबने भरसक प्रयास किया है, सरकार की उपलब्धियां पार्टी के नेतृत्व ने जन-जन तक पहुंचाने में पूरी भूमिका निभाई है लेकिन कहीं ना कहीं विपक्ष दुष्प्रचार को करने में कामयाब हो गया, हमें प्रदेश की जनता को अपने पार्टी के माध्यम से सरकार के माध्यम से आग्रह करेंगे कि वह विपक्षियों के जो षड्यंत्र था संविधान बदलने की बात करने का, आरक्षण समाप्त करने का उसको समझे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सच्चे प्रहरी हैं, जो हमेशा राष्ट्र सेवक के रूप में स्वीकार किया है, देश की सेवा के लिए उन्होंने अपना पूरा सर्वत्र लगाया है, बिना रुके बिना थके प्रधानमंत्री ने 10 साल बेहतरीन सरकार चलाया है, देश के लोग प्रधानमंत्री के कार्य को अवश्य समझेंगे, वोट ज्यादा मिलना कम मिलना, परिणाम अनुकूल प्रतिकूल होना यह डेमोक्रेसी की खूबसूरती है।
Average Rating