हल्द्वानी- समापन समारोह में अमित शाह का आगमन बनेगा यादगार, आज मुख्यमंत्री धामी ने गृहमंत्री के आने से पहले किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा, कल है समापन समारोह 

Spread the love

38वें राष्ट्रीय खेल कराने की उपलब्धि और अब 14 फरवरी को समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि। इसी कारण सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने फेंसिंग के विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए। इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रही। शुक्रवार को होने वाले समापन समारोह की तैयारी के चलते कलाकार श्वेता माहरा ने भी साथियों के साथ रिहर्सल किया।

1980 कार, 995 बसों और 50 बाइक के लिए बनाए पार्किंग स्थल
परिवहन विभाग ने नेशनल गेम्स के समापन समारोह में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। शहर के अंदर 16 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इन पर 1980 कारें, 995 बसें और 50 बाइक खड़ी की जा सकेंगी।

परिवहन विभाग ने वीवीआईपी के लिए स्टेडियम के 1.3 किलोमीटर के दायरे में छह पार्किंग स्थल बनाए हैं। इनमें से पहली पार्किंग नंबर एक नवाबखेड़ा में है, जो कार्यक्रम स्थल से 1.30 किलोमीटर दूर है। वहां 250 कार खड़ी होंगी। पार्किंग नंबर दो 850 मीटर दूर देवी मंदिर है, जहां 120 कारें खड़ी होंगी। इसी प्रकार 700 मीटर दूर पार्किंग नंबर तीन (पेट्रोल पंप परिसर) में 350 कारें, 350 मीटर दूर 50-50 मार्ट में 100 कारें, पार्किंग-पांच (जू डायरेक्टर आफिस), जो 70 मीटर दूर है, यहां 80 कारें खड़ी होंगी। पार्किंग नंबर छह 350 मीटर दूर आईएसबीटी पर रहेगी, वहां 250 कारों की क्षमता है।

और पढ़े  देहरादून : केटीआर से सटी आबादी के लिए आतंक का पर्याय बना बाघ पिंजरे में कैद

आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बताया कि स्टेडियम के अंदर तीन वीवीआईपी पार्किग हैं। इसमें ए-नियर गेट नंबर एक में 230 कार, बी-नियर प्रैक्टिस पिच में 50 कारें और सी-गेट नंबर दो में 100 कारें खड़ी होंगी। मीडिया के लिए 300 मीटर दूर आईएसबीटी की पार्किंग है। यहां 100 कार और 50 बाइक खड़ी होंगी। बसों के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बस एवं शटल सेवा में चढ़ने व उतरने के लिए 350 मीटर दूर आईएसबीटी पार्किंग है, यहां 25 बसें खड़ी होंगी।

दो किलोमीटर दूर आरटीओ फिटनेस सेंटर के पार्किंग स्थल पर 400 बसें, 1.6 किलोमीटर दूर जू पार्किंग में 350 कारें, एमबी इंटर कॉलेज में 400 बसें, नगर निगम इंटर कॉलेज (काठगोदाम) में 150 बस और ठंडी सड़क बस पार्किंग में 20 बसें खड़ी होंगी।


Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love