अयोध्या- यूपी विधानसभा अध्यक्ष बोले – महाकुंभ में आएंगे 40 करोड़ श्रद्धालु, हर सुविधा का रखा जा रहा है ध्यान

Spread the love

 

 

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अयोध्या पहुँचे.. यहाँ पर उन्होंने श्री रामलला का दर्शन पूजन किया।उसके बाद सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के एनुअल डे कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम के दौरान सतीश महाना ने कुंभ को लेकर कहा महाकुंभ धरती में एकत्रीकरण का महायज्ञ, जहां समरसता, संस्कार, त्याग और तपस्या का संगम, 40 करोड़ श्रद्धालुओं की आने की संभावना, सरकार की तरफ तैयारियां पूरी, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मॉनिटरिंग कर रहे, हम सब सौभाग्यशाली 144 वर्ष बाद महाकुंभ का योग, देश और दुनिया को आमंत्रण, कुंभ न पक्ष का नहीं विपक्ष का कुंभ देश की आस्था, सिख, जैन, क्रिश्चन, मुस्लिम समाज के लोग भी कुंभ में योगदान देते, कुंभ सभी के लिए इसमें पक्ष और विपक्ष की राजनीति नहीं, अयोध्या केंद्र बिंदु, जो श्रद्धालु कुंभ में आयेंगे वह अयोध्या भी आएंगे, अयोध्या में श्रद्धालु बढ़ेंगे, राम मंदिर बनने के बाद यूपी आने वाला व्यक्ति अयोध्या जरूर आता, यूपी पर्यटन की नगरी, उत्तर प्रदेश में पर्यटन बढ़ा, पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन रखा, यूपी पर्यटन से वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनेगी।

 


Spread the love
और पढ़े  CBSE Board 12th Topper 2025: Ayushi Mishra from Shahjahanpur Scores 99.4%, Shines Nationwide
error: Content is protected !!