अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर आज अयोध्या पहुंचे, सर्किट हाउस में भाजपा नेत्री लक्ष्मी सिंह व राम मंदिर समर्थक बबलू खान ने उन्हें अंग वस्त्र देकर स्वागत किया, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि उपचुनाव जनता भी जानती है और विपक्ष भी जानता है, 80% जनता सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को वोट देता है, इसका कारण यह है कि विपक्ष अगर जीतेगा तो 2 साल रोना रोएगा कि हमारी सरकार नहीं है तो हम क्या करें, इस नाते जनता सत्ता पक्ष के साथ खड़ी रहती है, विपक्ष भी जानता है कि उपचुनाव ज्यादा सीटें सत्ता पक्ष जीतता है, इसका उदाहरण यह है कि प्रदेश में 9 सीटों पर 7 सीटे सत्ता पक्ष ने जीती है, यही विपक्ष हो हल्ला कर रहा था कि 9 की 9 सीटे हम जीतेंगे, आखिर हश्र क्या हुआ, इस उपचुनाव को विपक्ष 2027 के चुनाव का सेमीफाइनल बना रहे थे, सेमीफाइनल तो बन गया 2027 की चुनाव का, रही बात मिल्कीपुर सीट की, जिस दिन काउंटिंग के डेट आएगी उस दिन देख लीजिएगा एनडीए का प्रत्याशी चुनाव जीतेगा, बाबा साहब अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि जीवन भर कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का विरोध किया, बाबा साहेब गरीब शोषित वंचितो की लड़ाई जीवन भर कांग्रेस से लड़ते रहे, बाबा साहब को दो-दो बार चुनाव कांग्रेस ने हराया, केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाबा साहब को कांग्रेस के कारण इस्तीफा देना पड़ा, आज कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है, गृहमंत्री अमित शाह का यह मकसद नहीं था कि डॉक्टर अंबेडकर का विरोध करें बाबा साहब अंबेडकर के संबंध में गृहमंत्री ने केवल इतना कहा था कि आज जो आप अंबेडकर अंबेडकर कर रहे हो अगर उनकी विचारधारा माने होते तो आज देश की यह दुर्गति नहीं होती।