अब पीआरडी के जवानों की बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपये, युवा कल्याण मंत्री ने की घोषणा

Spread the love

 

प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की बेटियों की शादी में सरकार 50 हजार रुपये की सहायता देगी। वहीं, सेवानिवृत्त जवानों के व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए जल्द एक केंद्र शुरू किया जाएगा। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने रैतिक परेड की सलामी ली। मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में 14 लाख रुपये के चेक दिए।

युवा कल्याण निदेशालय मैदान ननूरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय मंत्री ने कहा, चाहे चुनाव हो या चारधाम यात्रा या फिर कहीं कानून व्यवस्था की समस्या हो, हर जगह पीआरडी के जवानों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई है। अगले साल राज्य का रजत जयंती स्थापना वर्ष है।

इसमें भी पीआरडी जवानों की भागीदारी अहम होगी। उन्होंने कहा, सरकार ने पीआरडी जवानों के हित में वे फैसले किए जिनकी लंबे समय से मांग की जा रही थी। पीआरडी एक्ट में संशोधन करके सरकार ने सेवा की आयु सीमा 18 से 60 वर्ष की। उनके मानदेय को भी बढ़ाकर 650 रुपये प्रतिदिन किया गया है। 

9300 पीआरडी जवानों का फिर बढ़ेगा मानदेय
युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा, 2027 से पहले पीआरडी के जवानों का फिर से मानदेय बढ़ाया जाएगा। मंत्री ने कहा, पहले महिला पीआरडी जवानों को मातृत्व अवकाश नहीं मिलता था, लेकिन सरकार ने एक्ट में संशोधन करके मातृत्व अवकाश की व्यवस्था की है। अब महिला जवानों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा और इस दौरान कोई वेतन कटौती भी नहीं होगी। पीआरडी जवानों के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह, राजेश ममगाई आदि मौजूद रहे।

और पढ़े  एसआईआर..31 दिसंबर से पहले हर बूथ पर तैनात होगा BJP का बीएलए, वर्चुअल बैठक में समीक्षा

परेड में पहले स्थान पर रही दरबान सिंह नेगी वाहिनी

पीआरडी स्थापना दिवस के अवसर पर हुई परेड में प्रांतीय रक्षक दल की कुल 10 वाहिनी शामिल हुईं। इनमें विक्टोरिया क्रॉस दरबान सिंह नेगी वाहिनी प्रथम और वीर माधो सिंह भंडारी वाहिनी दूसरे स्थान पर रही। नेताजी सुभाष चंद्र बोस वाहिनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

101 मृतक आश्रितों को नौकरी

युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि 2022 से अब तक सरकार पीआरडी जवानों के कुल 101 मृतक आश्रितों को नौकरी दे चुकी है। मंत्री ने बताया प्रांतीय रक्षक दल में 3650 दिन की सेवा पूरी करके सेवानिवृत्त होने वाले जवानों को भी एक लाख रुपये की सहायता राशि के चेक दिए गए।


Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love