ब्रेकिंग न्यूज :

रायपुर / छत्तीसगढ़: जया रेड्डी बनी भिलाई महानगर का जिला संयोजक सहकार भारती के सदस्यों ने दी बधाई…

Spread the love

 

भिलाई महानगर में अपनी समाज सेविका और सरल स्वभाव से लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहने साथ ही लोगों के बीच में हमेशा ताल मेल करते हुए अपनी कार्य को निष्ठा और लगने से करने की ललक को देखते हुए सहकार भारती प्रदेश अध्यक्ष की अनुसंशा पर भिलाई जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा समाज सेवी जया रेड्डी को जिला संयोजक का पद पर नियुक्त किया गया है भिलाई महानगर में हमेशा सामाजिक कार्यों में अपनी योगदान देते रही जया रेड्डी पर अब आला अधिकारियों ने भरोसा जताया है उनकी नियुक्ति पर सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर के महामंत्री राकेश शुक्ला, कांति वर्मा, ममता राव, टी आर कन्नौजे, रमेश शर्मा, स्वीटी कौशिक, किरण मिश्रा, बबिता केला, अरुण पंडा, रविंद्र साहू, सुधाकर रेड्डी, किरण भोंसले ,डॉ गणेश पाण्डे, संध्या मंडलोई, तरसेम कौर, प्रमोद ,अभिनव कुमार गुप्ता, किरण रात्रे , जुली गुप्ता, रुचि जैन किशोर कन्नौजे, सहित समस्त सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर के सदस्य गण ने नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई शुभकामना दी है

error: Content is protected !!