ब्रेकिंग न्यूज :

हल्द्वानी:जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गौलापुल, स्टेडियम व रेलवे लाइन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the love

 

 

 

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने लोनिवि के अधिकारियों को गौलापुल के वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त करने, नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराने और सुरक्षा के लिहाज से सड़क किनारे रेडियम और रेड टेप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग को चौड़ा करने को भी कहा।

बृहस्पतिवार को डीएम आपदा में क्षतिग्रस्त हुए गौलापुल, उसके वैकल्पिक मार्ग, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम व रेलवे लाइन का स्थलीय निरीक्षण कर रही थीं। उन्होंने रेलवे लाइन के किनारे दीवार लगाने और गौलापुल की तरफ भी सड़क चौड़ीकरण करने को कहा ताकि आवागमन सुचारू हो सके। स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने नदी में समाई पार्किंग की भूमि में सुरक्षा कार्य होने तक शेष पार्किंग की भूमि से झाड़ी कटान कर वाहन पार्किंग तैयार कराने के निर्देश दिए। डीएम ने तकनीकी रूप से नदी का चैनलाइजेशन कराने के लिए आपसी समन्वय कर विस्तृत कार्ययोजना बनाने को भी कहा।

बैठक में डीएफओ हिमांशु बागरी, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास मित्तल, अधीक्षण अभियंता सिंचाई महेश खरे, रेलवे के गौरव गौतम, लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत आदि मौजूद थे।

दीर्घकालिक योजना पर काम करें सभी विभाग
स्थलीय निरीक्षण के बाद डीएम ने सर्किट हाउस में जिला स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति के साथ बैठक की। उन्होंने सिंचाई, एनएचएआई, वन, लोनिवि, खेल और रेलवे विभाग को आपस में समन्वय कर दीर्घकालिक योजना बनाने के निर्देश दिए। कहा कि सुरक्षा कार्यों की ऐसी योजना बनाई जाए जिससे दूसरे विभाग को नुकसान न हो। कहा कि एक ही संस्था तकनीकी सहायता का कार्य करे ताकि भविष्य में रखरखाव, सफाई एवं मरम्मत कार्य उसी एजेंसी से कराया जाए। उन्होंने इस संबंध में 27 अक्तूबर तक तात्कालिक और दीर्घकालिक कार्यों के प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।

और पढ़े  2024 चारधाम यात्रा:- इस साल अच्छे से संपन्न हुई चार धाम यात्रा,शीतकाल के लिए बंद हुए बद्रीनाथ मंदिर के कपट।।
error: Content is protected !!