ब्रेकिंग न्यूज :

नैनीताल- लावारिस कुत्तों के झूंड ने हाईकोर्ट परिसर में बच्ची को नोचा

Spread the love

 

 हाईकोर्ट परिसर में लावारिस कुत्तों ने फिर एक बार एक बच्ची पर जानलेवा हमला किया है। कुत्तों के हमले से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

नैनीताल में लावारिस कुत्तों के कारण लोग परेशान हैं। बीते महीने हाईकोर्ट परिसर में निवासरत लोगों और उनके बच्चों पर कुत्तों के झुंड ने हमला किया था। इधर बीते रविवार की दोपहर को हाईकोर्ट में कार्यरत कर्मचारी शिवलाल की छह वर्षीय धेवती संध्या पर पांच-छह कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया।

कुत्तों ने बच्ची को आठ से दस जगह पर नोच कर घायल कर दिया है। कुत्तों के लगातार हो रहे हमलों से बच्चों और परिजनों में अत्यधिक भय व रोष व्याप्त है। इधर, एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पालिका और पशु पालन विभाग की टीम बनाकर क्षेत्र से काटने वाले और लावारिस कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दे दिए हैं।

और पढ़े  मद्महेश्वर मंदिर:- आज द्वितीय मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, रात्रि प्रवास के लिए गौंडार गांव पहुंचेगी डोली
error: Content is protected !!