शाहजहांपुर: किन्नर समाज को सुरक्षा दे सरकार

Spread the love

शाहजहांपुर: किन्नर समाज को सुरक्षा दे सरकार

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के बंडा कस्बे में मुख्य किन्नर चुनी गई पिंकी देवी ने कहा है कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री से किन्नर समाज की सुरक्षा की मांग कर रही है उनका कहना है की सभी किन्नरो को सरकार सुरक्षा दें।

किन्नर पिंकी ने मुख्य किन्नर बनने के बाद
बृहस्पतिवार को बताया कि वह चाहती हैं कि सभी किन्नर सुरक्षित रहें और समाज के लोग भी किन्नर समाज की सुरक्षा करें यह मांग वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि नकली किन्नरो की असली किन्नर पहचान करें और उन्हें तुरंत पुलिस में सौंप दें ताकि पुलिस उनके विरुद्ध कार्यवाही करें क्योंकि वह किन्नरो के नाम पर धनउगाही करते हैं और बदनाम किन्नर समाज होता है।

जिले के बंडा कस्बे में रहने वाले किन्नर रामा का अगस्त माह में निधन होने के बाद मुख्य किन्नर के पद पर पिंकी देवी को मुख्य किन्नर की गद्दी सौंप गई इस दौरान किन्नरो ने एक शोभायात्रा भी निकाली और सुनासिर नाथ मंदिर पर जाकर घंटा चढ़ाया।

अगस्त माह में दिवंगत हुए किन्नर रामा के बाद एक राय होकर पिंकी देवी को मुख्य किन्नर चुनने के बाद कस्बे में किन्नरो ने एक शोभायात्रा निकाली जिसमें जयपुर कानपुर उत्तराखंड महाराष्ट्र के अलावा आसपास जनपदों के किन्नर एकत्र हुए ।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज अवस्थी ने बताया कि बंडा कस्बे में किन्नरों ने शोभायात्रा निकालकर एक समारोह का आयोजन किया जिसमें उन्होंने अग्रिम परमिशन प्रशासन से ली थी किन्नरो का कार्यक्रम होने के कारण वहां पर पुलिस सुरक्षा भी लगाई गई थी।

और पढ़े  प्रयागराज की खुशबू ने एशिया में बजाया भारत का डंका, जीता MMA चैंपियनशिप

Spread the love
  • Related Posts

    यमुना एक्सप्रेस-वे दर्दनाक हादसा-: आग बुझी तो मिले कंकाल, 17 बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शरीर के हिस्से

    Spread the love

    Spread the loveमथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे के बाद का मंजर डरावना है। घने कोहरे में एक के बाद एक टकराने से सात बसों…


    Spread the love

    PM मोदी 25 को करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 2 हजार वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में बसंतकुंज योजना में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण में दो हजार से अधिक बसों और कारों के आने का अनुमान है। इनके लिए पार्किंग…


    Spread the love