अयोध्या- संतों की बैठक,मंदिरों की पवित्रता को बचाने के लिए संतों ने रखे प्रस्ताव
बड़ा भक्त माल मंदिर के महंत अवधेश का बड़ा बयान
अयोध्या को आपवित्र करने का कई बार किया जा चुका है प्रयास
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान साजिश के तहत भेजा गया था तिरुपति का लड्डू
प्राण प्रतिष्ठा में भेजे गए लड्डू का नहीं लगाया गया था भोग
तिरुपति से आए लड्डू को ट्रस्ट ने वैसे ही कर दिया था वितरित
हिंदू समाज के ऊपर ही क्यों आते हैं विवाद विचारणीय
होली, दीपावली सहित अन्य त्योहारों के आते ही हिंदू समाज को दिया जाता है ज्ञान
सरकारी नियंत्रण में है कई बड़े-बड़े मंदिर
सरकारी नियंत्रण में मंदिर की पवित्रता समाप्त होना स्वाभाविक
साधु संतों की मांग
जिस प्रकार से अन्य धर्म के लोगों को धर्म की मिली है स्वतंत्रता
सनातन धर्मावलंबियों के लिए भी एक बोर्ड बनाकर दी जाए स्वतंत्रता
वेदों और पुराण और शास्त्र के अनुसार मंदिर की व्यवस्था का होगा संचलन
संतों की बड़ी चेतावनी
हिंदू धर्म की पवित्रता को भंग करने का फिर हुआ प्रयास तो सरकारों को भुगतना होगा इसका परिणाम
मंदिरों में बंद होने चाहिए बाहर के सामानों से लगाई जानी वाला भोग प्रसाद
नल के जल से नहीं सरयू के जल से हो भगवान की सेवा
पूरे विश्व में फैली हुई है तिरुपति में अपमानजनक घटना
अयोध्या में संतों ने बैठक कर तिरुपति की घटना पर की निंदा
बैठक में हनुमानगढ़ी सहित अन्य प्रमुख मंदिरों के महंत रहे मौजूद