ब्रेकिंग न्यूज :

पन्तनगर / लालकुआँ:- पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा काग्रेंस विधायक तिलक राज बहेड़ पर लगाया आपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

Spread the love

पन्तनगर / लालकुआँ:- पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा काग्रेंस विधायक तिलक राज बहेड़ पर लगाया आपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

किच्छा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा काग्रेंस के वर्तमान विधायक तिलक राज बहेड़ पर आपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत के मलसी ग्राम में मौलवी द्वारा मदरसे में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ किए यौन शोषण की घटना से पूरा प्रदेश स्तब्ध और निराश है।लेकिन वही किच्छा काग्रेंस के विधायक तिलक राज बहेड़ का उक्त घटना को लेकर मुंह बंद है उन्होंने आरोपी के खिलाफ एक शब्द तक किसी नहीं किया और नही घटी घटना पर कोई दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इसे काग्रेंस का चरित्र स्पष्ट जनता के सामने आ गया है उन्होंने काग्रेंस पर दृष्टिकरण का आरोप लगाया।
यहाँ नगला पहुंचे किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा काग्रेंस के वर्तमान विधायक तिलक राज बहेड़ पर आपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग छोटी से छोटी घटनाओं को लेकर धरने प्रदर्शन पर बैठ जाते थे आज वही लोग किच्छा क्षेत्र के मलसी ग्राम की घटना पर चुप है जो बहुत निंदनीय है उन्होंने कहा कि मलसी ग्राम में एक मौलवी द्वारा मदरसे में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ किए यौन शोषण को लेकर प्रदेश में आक्रोश है लेकिन किच्छा विधायक है कि उक्त घटना पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि आज रूद्रपुर पुलिस द्वारा परवेज़ कुरैशी को पुछताछ के गिरफ्तार किया जिसको छुड़ाने के लिए काग्रेंस विधायक तिलक राज बहेड़ के पुत्र कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस कुरैशी को विधायक के पुत्र छुड़ाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उस पर लुट, मारपीट, गौकशी, हत्या जैसे दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज है उन्होंने सूबे की धामी सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में जितने भी अवैध मदरसे चल रहे हैं उनको तत्काल बंद कर उसमें सीबीईसी स्कूल खोले जाए ताकि उसमें पढ़ने वाले बच्चे मौलवी का बनकर आईएस पीसीएस तथा डाक्टर बन सकें उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही वह मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात करेंगे।

और पढ़े  उत्तराखंड निकाय चुनाव: अगर निकायों का टैक्स है बकाया तो नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग के नियम सख्त

बाईट, राजेश शुक्ला पूर्व विधायक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!