ब्रेकिंग न्यूज :

बांग्लादेश में मची उथल पुथल- राष्ट्रपति ने की संसद भंग, अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी

Spread the love

बांग्लादेश में मची उथल पुथल- राष्ट्रपति ने की संसद भंग, अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपना देश छोड़कर फिलहाल भारत में हैं और ऐसी खबरें हैं कि वह यहां से लंदन जा सकती हैं। बांग्लादेश में सेना के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन करने की तैयारी चल रही है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं।

बांग्लादेश में सत्ता का हस्तांतरण ‘शांतिपूर्ण, पारदर्शी’ हो- यूएन
वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा करते हुए इस बात पर जोर दिया है कि यह महत्वपूर्ण है कि बांग्लादेश में सत्ता का हस्तांतरण ‘शांतिपूर्ण, पारदर्शी’ हो और जवाबदेह तरीके से हो और देश के सभी लोगों की सार्थक भागीदारी के लिए खुला हो। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता का हस्तांतरण मानवाधिकारों की तरफ से निर्देशित होना चाहिए, जो देश के अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों के अनुरूप हो और सैकड़ों और हजारों लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

बांग्लादेश की संसद भंग
बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दी है। इसके साथ ही बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। वहीं नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस भी अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो गए हैं।

और पढ़े  2025 में कितनी छुट्टियां: नए साल के आगमन पर लोगों ने योजनाएं बनाना शुरू कर दी है, साल 2025 में मिल रही हैं इतनी छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड? जनवरी से दिसंबर तक कब जाएं घूमने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!