ब्रेकिंग न्यूज :

पौड़ी- थाना रिखणीखाल पुलिस ने थाना क्षेत्र में चलाया बृहद सत्यापन अभियान।

Spread the love

पौड़ी- थाना रिखणीखाल पुलिस ने थाना क्षेत्र में चलाया बृहद सत्यापन अभियान।

पुलिस कप्तान पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रह रहे किराएदार ,फेरी वाले और मजदूरो का शतप्रतिशत सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तहत आज थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहो पर तीन टीमों का गठन करके बृहद रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस के द्वारा मौके पर थाना क्षेत्र में रह रहे बाहरी मजदूरों,फेरी वालों तथा किरायेदारों का सत्यापन किया गया इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने बताया की सुरक्षा की दृष्टि से हम सभी को ऐसे बाहरी लोगों की सूचना थाने को अनिवार्य रूप से सूचित कर सत्यापन करना आवश्यक है। जिसके लिए उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में कानूनी प्रावधान भी है उन्होंने बताया की यदि कोई मकान मालिक ओर ठेकेदार अपने किराएदारों और मजदूरों का सत्यापन नहीं करता है तो ऐसे लोगों का थाना क्षेत्र में चिन्हीकरण किया जा रहा है। ओर ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने स्थानीय लोगों से अपील की है की सभी को थाना क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगो का सत्यापन की कार्रवाई में पुलिस का सहयोग करना चाहिए । तथा सत्यापन की कार्यवाही अभियान के तहत आगे भी लगातार जारी रहेगी। आज अभियान में अपर उप निरीक्षक कैलाश जोशी, हेड का0 राजेश, लोभन सिंह,आदेश, राहुल और कपूर शामिल रहे

और पढ़े  नंदानगर / चमोली:- वाहन दुर्घटनाग्रस्त..२०० मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, हादसे में पिता-पुत्री की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!