अयोध्या- प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुचें रामनगरी
अयोध्या पहुँचे प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज जनपद के बीकापुर विधानसभा बूथ सम्मेलन में शामिल हुई कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिया।इस दौरान इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 2014 के पहले लूट खसोट होती थी महिलाएं बच्चियां सुरक्षित नही थी पहले बम फटते थे अब बम नहीं फटता, जनता जनार्दन का आशीर्वाद मोदी जी के साथ है।जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 2014 के पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी, देश के अंदर बम फटते थे, श्रीनगर में बम फटता था,अयोध्या में बम फटता था, ताज होटल में बम फटता था, काशी में बम फटते थे, करोड़ों लोग भूख से मरते थे, आत्महत्या करते थे, जब बुंदेलखंड में सूखा पड़ता था तो लोग भूख से मरते थे,मोदी जी के आने के बाद आज देश के अंदर बम भी नहीं फटता, भूख से भी कोई नहीं मारता, 80 करोड लोगों को फ्री में अनाज देने का काम मोदी जी कर रहे हैं, 2017 के पहले प्रदेश में बेटियां घर से नहीं निकलती थी, गुंडागर्दी भ्रष्टाचार प्रदेश में व्याप्त था, आज अयोध्या से रात 12:00 बजे भी कोई हरिद्वार जा सकता है लखनऊ जा सकता है, अपने को सुरक्षित महसूस करता है, आमूल चूल परिवर्तन हुआ है, आम जनता जनार्दन का आशीर्वाद मोदी जी के साथ है.. उन्होंने कार्यकर्ताओं का परिश्रम की पराकाष्ठा के आधार पर हम सरकार बनाएंगे और हम चुनाव जीतेंगे, सरकार बनाकर गरीबों की सेवा करेंगे, गरीब कल्याण योजनाओं के दम पर कानून के राज पर और देश की समस्या का समाधान करेंगे, धारा 370 हटाया अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बना, काशी में कॉरिडोर बना, महाकाल कॉरिडोर या बद्रीनाथ कॉरिडोर हो जो भी योजनाएं हैं उसके बल पर हम चुनाव जीत रहे हैं, इंडी गठबंधन के पार्टियों पर बोले स्वतंत्र देव सिंह, कहा यह क्षेत्रवाद परिवारवाद वंशवाद की पार्टियां हैं, भारतीय जनता पार्टी एक मिशन है, राजनीति हमारा व्यापार नहीं है, हमारा मिशन है गरीबों की सेवा करना, जब वे सत्ता में आते हैं तो वह लूटते हैं राज्यों को,गरीब को लूटते हैं, हम लोग गरीबों की सेवा करते हैं. बता दे कि हाईवे स्थित त्रिमूर्ति होटल के मैदान में बीकापुर विधानसभा का बूथ सम्मेलन आयोजित हुआ था।
Byte-स्वतंत्र देव सिंह,प्रदेश के जल शक्ति मंत्री