अयोध्या: ब्रेकिंग- राम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की होगी विशेष व्यवस्था |
राम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की अब विशेष व्यवस्था, श्री राम प्रसादम के विशेष खूबसूरत पैकेट में रहेगा प्रसाद, प्रसाद में रघुपति प्रसादम, खुरचन पेड़ा, रामदाना, गुड, अयोध्या रज,हनुमानगढ़ी का लड्डू, चरण पादुका, लैमिनेटेड भगवान राम लला की फोटो, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, चंदन व सरयू नीर रहेगा उपलब्ध, स्वास्थ्य विभाग व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग से जिला प्रशासन कर रहा व्यवस्था, पूरा बाजार के सराय रासी की रानी लक्ष्मीबाई महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी संचालन, श्री राम अस्पताल में खोला जाएगा प्रेरणा कैंटीन, प्रेरणा कैंटीन में श्री राम प्रसादम के अलावा बिना लहसुन प्याज के भोजन व नाश्ता होगा उपलब्ध, श्रमिक दिवस 1 मई के दिन होगा उद्घाटन, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने डीएम नीतीश कुमार के सामने श्रीराम प्रसादम का दिया डेमो।