ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्याल:- भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती पहुंची अयोध्या,कहा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी

Spread the love

अयोध्याल:- भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती पहुंची अयोध्या,कहा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी

भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मथुरा-काशी के लिए आंदोलन की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में खुदाई के बाद प्रमाण मिले थे पर मथुरा-काशी में तो पहले से ही प्रमाण मौजूद हैं इसलिए जैसे अयोध्या में हुआ वैसे ही मथुरा और काशी में भी हो जाएगा।
ब्रेकिंग

राम मंदिर पर बोली उमा भारती, कहा तपस्या हमने क्या की जिन लोगों ने प्राणों की आहुतियां दे दी वह धन्य हो गए और जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई वह दिख भले ही नहीं रहे हैं लेकिन उन सब में फिर से प्राण आ गए होंगे,

राज्यसभा चुनाव में सपा में क्रॉस वोटिंग पर बोली उमा भारती, कहा अभी जब चुनाव आएगा तब सबका सुपड़ा साफ हो जाएगा, मोदी जी कहते हैं एनडीए के साथ 400 पार करेंगे, मैं कहती हूं केवल अकेली बीजेपी 400 पार करेगी, एनडीए की सीट उसके अलावा होगी और सरकार एनडीए की ही बनेगी,

राहुल गांधी के बयान पर कि राम लहर नहीं है बोली उमा भारती, कहा राम की लहर नहीं राम की हिलोरे हैं, सनातन से अनादिकाल से अनंत काल तक राम है इस देश की धरती पर, राहुल गांधी को ऐसा कहना उनकी मजबूरी है क्योंकि उन्होंने एफिडेविट में ही राम का अस्तित्व नकार दिया था, जिन्होंने राम का अस्तित्व ही नहीं है माना उन्हें न लहरें दिखेगी न ही हिलोरे,

और पढ़े  अपने पति से छिपकर नसबंदी कराने गई थी महिला,पर अस्पताल से आई मौत की खबर

गठबंधन पर बोली उमा भारती, कहा गांठ ही नहीं जुड़ेगी अभी, गांठ जुड़ती है फिर खुल जाती है,

विपक्ष ने जिम्मेदारी से अपनी भूमिका नहीं निभाई, विपक्ष की भी देश के प्रति जिम्मेदारी होती है, खाली आलोचना करना उसका काम नहीं होता है, कुछ जिम्मेदारी भी होती है, जो उन्होंने नहीं निभाई, एंटी इनकंबेंसी का वोट विपक्ष के खिलाफ पड़ेगा कि आपने विपक्ष का रोल सही ढंग से नहीं निभाया, जो मुख्य मुद्दे थे जो उठाए जाने थे वह विपक्ष नहीं उठाया, विपक्ष ने वह मुद्दा उठाया जिसको हमने अपना अपमान समझा, राम लहर नहीं है, ऐसा बोल देना, वोट अब हमारे खिलाफ नहीं विपक्ष के खिलाफ पड़ना है, लोकसभा में कांग्रेस केवल 15- 20 सीटों पर सिमट जाएगी,

मथुरा काशी पर बोली उमा भारती, कहा हमारी आस्था अयोध्या मथुरा काशी तीनों पर है, अयोध्या को विवादित मानकर अलग कर दिया गया था और मथुरा और काशी को प्रतिबंधित कर दिया गया था, मैंने लोकसभा में कहा था अयोध्या के साथ मथुरा और काशी को भी विवादास्पद स्थान मान लीजिए और आस्थाओं का टकराव मत मानिए,मामला कोर्ट में है, मथुरा और काशी पर मंदिर बनना चाहिए,मेरी आस्था कोर्ट में नहीं है यह मेरे दिल में है, यह रहेगी और तब तक आस्था रहेगी जब तक वहां पर मंदिर नहीं बन जाता।

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन वो हनुमानगढ़ी के दर्शन नहीं कर पाई थीं इसलिए आज यहां पर आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!