अयोध्या: रामनगरी पहुंचा ध्वज दंड,जमीन से 220 फीट ऊंचाई पर लहराएगा धर्म ध्वज
रामनगरी पहुंचा ध्वज दंड,,भगवान राम लला के नब्य मंदिर के शिखर पर लगाया जाएगा ध्वज दण्ड,राम लला के मंदिर के शिखर 161 फिट है ऊंचा शिखर पर लगाया जाएगा 44 फिट का ध्वज दंड जमीन से 220 फीट ऊंचाई पर लहराएगा धर्म ध्वज
अहमदाबाद से अयोध्या पहुंचा है श्रीराम ध्वज स्तंभ,22 जनवरी को प्रधानमंत्री ध्वज दंड में लगाएंगे धर्म ध्वजा 7महीने में बनकर तैयार हुआ है धर्म ध्वजा एलएनटी के द्वारा गया है बनवाया, 5 जनवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद से दिखाई थी हरी झंडी, गुजरात की कंपनी अंबिका इंजीनियर वर्क्स ने तैयार किया है ध्वज दंड