राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का निर्माण कर रही निर्माणदायी संस्था की लापरवाही से स्कूली बच्चों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है।
विदित होकि पिछले 5 सालों से हाईवे का काम चल रहा है मोटाहल्दू के पास निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में उड़ रही धूल व मिट्टी के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस मार्ग से ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो बच्चे रोजाना स्कूल जाते हैं अधिकतर अभिभावक भी बच्चों को धूल भरी मिट्टी से होकर स्कूल छोड़ने को मजबूर हो रहे।
राष्ट्रीय राजमार्ग में मोटाहल्दू चौराहे के पास राजकीय प्राथमिक विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है जहां सैकड़ो बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से यहां पढ़ने आते हैं जो कि पढ़ने के बजाय पूरे दिन सड़क में उड़ रही बीमारियों से युक्त धूल का सामना कर रहे हैं।
स्कूल में दिन के समय मध्यान भोजन मिल रहा है जिसमें बीमारियों वाली धूल बच्चों को खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे अब बच्चों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है जहां बच्चा स्कूल में पठन-पाठन के लिए पहुंचते हैं वहीं पूरे दिन उन्हें इस धूल भरी आंधी का सामना करना पड़ रहा है।
निर्माणाधीन संस्था की लापरवाही इतनी है कि वह अपनी मर्जी के मुताबिक सड़क में पानी का छिड़काव कर रहे हैं जिससे पूरे दिन सड़क में धूल का गुब्बार उठ रहा है लेकिन कोई भी जिम्मेदार लोग इसमें कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं, लगता है यह किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में हैं।