ब्रेकिंग न्यूज :

गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर (गुढ़ियारी) द्वारा फूलों की होली खेल रखा गया होली मिलन-डॉ. विकास पाठक,होली मिलन कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन हुए उपस्थित..

Spread the love

गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर (गुढ़ियारी) द्वारा फूलों की होली खेल रखा गया होली मिलन-डॉ. विकास पाठक,होली मिलन कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन हुए उपस्थित..

रिपोर्टर – मेघा तिवारी

रायपुर / छत्तीसगढ़ –

गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर (गुढ़ियारी) द्वारा परशुराम भवन में रखा गया होली मिलन का कार्यक्रम।समाज के अध्यक्ष किशन लाल बाजारी ने बताया कि समाज के लोगो के साथ वरिष्ठजनों की उपस्थिति में होली मिलन रखा गया ये होली मिलन पूर्णतः फूलों की होली थी।सभी ने एक दूजे को गुलाल से टिका लगाकर होली के पावन पर्व की दिए बधाई।समाज के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने होली मिलन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया कि कोरोना के चलते हम सब त्योहारों को बहुत मिस कर रहे थे चाहकर भी एक दूजे से नही मिल सकते थे।आज हम सबने कोरोना के बाद सब रंगों से सरोबार होकर होली खेली। इस होली के पावन अवसर पर गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर (गुढ़ियारी) द्वारा आज होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया।होली मिलन कार्यक्रम फूलों की होली के साथ किया गया टिके के रूप में हर्बल गुलाल के साथ होली मिलन मनाया गया।सभी ने एक दूजे को होली की बधाई दिए।होली मिलन के कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान का भजन एवं फाग गीतों के साथ शुरू किया गया।सभी ने मिलकर इस होली मिलन कार्यक्रम का आनंद लिया।होली का त्योहार पांच दिनों तक चलता है।रंग पंचमी में भी रंग खेला जाता है।इसी तरह समाज द्वारा आज फूलों की होली खेल शुभकामनाएं दी गई। इस होली मिलन में समाज की महिलाएं,पुरुष वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और पारिवारिक वातावरण में होली मिलन का आनंद लिए।

और पढ़े  नक्सलियों के बीच मुठभेड़: सुकमा भेज्जी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,ढेर हुए 10 नक्सली, मिला हथियारों का जखीरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!