Sexual Exploitation: नरगिस फाखरी ने इंडस्ट्री में यौन शोषण पर तोड़ी चुप्पी

Spread the love

Sexual Exploitation: नरगिस फाखरी ने इंडस्ट्री में यौन शोषण पर तोड़ी चुप्पी

नरगिस फाखरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। इंडस्ट्री में उन्हें एक दशक से ज्यादा वक्त हो गया है और उन्होंने अपनी ठीकठाक पहचान बनाई है। बता दें कि नरगिस फाखरी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से की थी। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आई थीं। इसके बाद वह ‘मद्रास कैफे’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘किक’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। हाल ही में नरगिस ने बॉलीवुड में अपनी यात्रा पर बात की।

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान नरगिस ने बताया कि बॉलीवुड में वह किस तरह के उतार-चढ़ावों से होकर गुजरीं। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड में होने वाले यौन शोषण पर भी बात की। यौन उत्पीड़न का सामने करने के बारे में नरगिस ने कहा, ‘मैं दूसरों को जज नहीं करती। हर किसी को वह करना चाहिए, जो वह चाहते हैं। लोग कहते हैं कि यहां सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट का सिद्धांत लागू है, लेकिन मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो कुछ भी करने को तैयार हो।’

नरगिस फाखरी ने आगे कहा, ‘मेरे लिए मेरी मेंटल और फिजिकल हेल्थ सबसे ऊपर है। मैं जानती हूं कि मैं कौन हूं और मैं अपने साथ खुश रहना चाहती हूं। अपने बारे में अच्छा महसूस करना चाहती हूं। ऐसे में अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ की परवाह करने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।’ नरगिस ने आगे कहा, ‘मैं खुशनसीब हूं कि मेरे पास वैसी डरावनी कहांनियां नहीं है, जैसी कि कुछ अन्य लोगों के पास हो सकती हैं। लेकिन, यहां लोग फ्लर्टिंग करते हैं और आपके ऊपर दवाब डालते हैं। उनकी आपसे डिमांड रहती हैं। और मैं इस तरह की हूं जो खुद को घर में बंद रखती है। मैं खुद को इन सबसे दूर रखने की कोशिश करता हूं। मुझे पता है कि अपनी बाउंड्री किस तरह तय करनी हैं।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो नरगिस हाल ही में ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ में नजर आईं। इसमें उन्होंने अनुपम खेर और नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन साझा की।

और पढ़े  मन की बात- छात्रों ने ओलंपियाड में बढ़ाया भारत का मान, विज्ञान में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत: प्रधानमंत्री मोदी

Spread the love
  • Related Posts

    राजकुमार राव : पुराने कानूनी विवाद में अभिनेता राजकुमार को मिली जमानत, कोर्ट पहुंचकर किया था सरेंडर

    Spread the love

    Spread the love   बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अब अपने एक पुराने कानूनी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए है। अभिनेता को आठ साल पुराने एक मामले में पंजाब…


    Spread the love

    क्रेडिट सुईस वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 10 साल में 300% अरबपति बढ़े, 50 फीसदी घटी जनता की आमदनी..

    Spread the love

    Spread the loveभारत में आर्थिक विकास की रफ्तार भले ही तेज हो, लेकिन उससे लाभ उठाने वाले लोगों का दायरा सीमित होता जा रहा है। क्रेडिट सुईस वेल्थ रिपोर्ट और…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *