Today Horoscope 8 October आज क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव, क्या कहती हैं आपकी राशि।।

Spread the love

राशिफल-

मेष-मन प्रफुल्लित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी। संतान पर किसी कारणवश क्रोध आता रहेगा। व्‍यापार सही चलता रहेगा।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। ध्‍यान दें। रक्‍तचाप बहुत अनियमित या बढ़ा हुआ न हो इस पर ध्‍यान रखें। प्रेम सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। एक तारतम्‍य बना रहेगा। संतान भी आज्ञा का पालन करेगी। व्‍यापार आपका कुशलतापूर्वक अच्‍छे से आगे बढ़ेगा।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम में थोड़ी दूरी बनी रहेगी। संतान को लेकर मन परेशान रहेगा। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य अभी भी थोड़ा मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम की स्थिति असमंजस वाली है। संतान आज्ञा का पालन करेगी। व्‍यापार में लाभ मिलेगा।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति ठीक है। जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है। जीवन में आनंद चल रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति भी ठीक-ठाक है। व्‍यापार सही से चल रहा है।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है लेकिन मन थोड़ा परेशान चल रहा है। किसी भी कारणवश मन की स्थिति अच्‍छी नहीं है। संतान और प्रेम को लेकर चिंतित हैं। व्‍यापार बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है।

तुला-घरेलू सुख बाधित है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें अन्‍यथा नुकसान की आशंका है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार आपका चलेगा लेकिन सुचारूरूप से नहीं चलेगा। रुक-रुक कर मध्‍यम गति से चलेगा।

वृश्चिक-घर का वातावरण थोड़ा कोलाहल वाला रहेगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में भी समस्‍या दिख रही है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है।

धनु-पराक्रम रंग लाएगा। किया गया प्रयास सफलतादायक होगा। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी चलती रहेगी। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है।

और पढ़े  Today Horoscope 05 JULY 2025 आज का दिन होने वाला है इन राशि वालों के लिए बेहद खास, पढ़ें आज का अपना राशिफल

मकर-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। व्‍यापार सही चल रहा है।

कुंभ-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा दिख रहा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा।

मीन-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। संतान को लेकर थोड़ी दूरी, प्रेम को लेकर असंतोष बना रहेगा। व्‍यापार आपका धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा।


Spread the love
  • Related Posts

    Today Horoscope 09 JULY 2025 आज से इस राशि के जातकों के जीवन में आएगा अहम बदलाव, जानें आज का अपना दैनिक राशिफल ।।

    Spread the love

    Spread the love     मेष राशि- आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपकी पद-प्रतिष्ठा…


    Spread the love

    Today Horoscope 08 JULY 2025 आज बन रहे है इन राशि वालों के भाग्योदय के प्रबल योग, जानें आज का दैनिक राशिफल

    Spread the love

    Spread the love     मेष राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने डेली रूटीन में कोई बदलाव न करें, क्योंकि परिवार…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!