दिनदहाड़े चली वकीलों के चेंबर में गोली, स्टेशनरी संचालिका के लगे छर्रे, पुलिस जांच में जुटी
पानीपत लॉयर्स चैंबर्स में सुबह 11 बजे दूसरे फ्लोर पर चेंबर नंबर 267 के बाहर अज्ञात आरोपी ने गोली चला दी। गोली के छर्रे चेंबर के पास में बैठी स्टेशनरी संचालिका सपना के पैर में लगे। वही चेंबर का शीशा भी टूट गया। आरोपी गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय वकीलों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही डीएसपी, सीआईए और शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए। वहीं दूसरी तरफ घायल महिला को सामान्य अस्पताल ले जाया गया है।
एडवोकेट गिरधारी लाल गोयल ने बताया कि उसका चैंबर दूसरे फ्लोर पर 267 नंबर का है। सुबह सुबह करीब 11 बजे चेंबर में बैठा हुआ था, उसके साथ एडवोकेट याशिका और मुंशी शिवकुमार भी थे, इसी बीच गोली चलने की आवाज सुनाई दी और दरवाजे का शीशा टूट कर चेंबर के अंदर आ गिरा। जिसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक वह चेंबर के अंदर ही बैठे रहे पुलिस के आने पर वह चेंबर से बाहर निकले तो देखा कि उनके चेंबर के बाहर फर्श पर एक खोल पड़ा था और फर्श में छेद था।
स्टेशनरी संचालिका के पैर में लगे छर्रे
मुंशी शिव कुमार ने बताया कि उनके चेंबर की साइड में सपना स्टेशनरी है। गोली चलने से सपना के पैर में छर्रे लगे है। इलाज के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि साल 2017 में पानीपत लाल बत्ती स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के बाहर हुई सोनीपत के आहुलाना गांव निवासी सतबीर की हत्या के मामले में बुधवार को पानीपत कोर्ट में मृतक की भाभी राजो और भाई फूल कुमार की गवाही थी। बुधवार को राजो, फूल कुमार, उसका भाई रणबीर अपनी लाइसेंसी डोगा के साथ पानीपत पहुंचे थे, उनके साथ बरोदा थाना से भी एक गनमैन था। वह दूसरी मंजिल पर मौजूद अपने वकील के चैंबर में जा रहे थे। रणबीर हाथ में डोगा हथियार लेकर ऊपर रहा था तो उसका पैर अचानक सीड़ियों में उलझ गया और हथियार जमीन पर लग गया, साथ ही ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई।