ब्रेकिंग न्यूज :

बारिश ने मचाया कहर : उत्तराखंड में 3 नेशनल हाईवे और 200 से ज्यादा सड़कें बंद,सैकड़ों यात्री फंसे

Spread the love

प्रदेश में भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने से तीन नेशनल हाईवे समेत कुल 250 सड़कें बंद हो गईं। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों के पहिये जगह-जगह थम गए। सैकड़ों यात्री सड़कों के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सड़कों को खोलने के काम में 229 मशीनों को लगाया है।

प्रदेेश में शुक्रवार देर रात शुरू हुई भारी बारिश के बाद श्रीनगर में एचएच-58 स्लिप और बोल्डर आने से बंद हो गया। एनएच को खोलने के लिए एक जेसीबी, एक लोडर और एक पौकलैंड मशीन को लगाया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड के बीच एनएच-109 पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया।

यहां दो जेसीबी मशीनों को मार्ग को खोलने के काम में लगाया गया है। उत्तरकाशी में एनएच-94 धरासू बैंड के बाद स्लिप और बोल्डर आने से बंद हो गया। इस मार्ग को खोलने के लिए दो जीसीबी, एक पौकलेंड और तीन टिप्पर लगाए गए हैं। इसके अलावा 32 स्टेट हाईवे, 16 मुख्य जिला मार्ग, नौ अन्य जिला मार्ग, 79 ग्रामीण सड़कें (सिविल) और 111 पीएमजीएसवाई की सड़कों सहित कुल 250 सड़कें अवरुद्ध हैं। इससे पहले 98 सड़कें शुक्रवार से बंद थी, जबकि शनिवार को 184 सड़कें बंद हुईं। शनिवार को 32 सड़कों को खोलने का कार्य किया गया।

और पढ़े  उत्तराखंड निकाय चुनाव-: मेयर और अध्यक्ष पद के आरक्षण पर आपत्तियों का लगा अंबार,सबसे आगे हरिद्वार जिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!