ब्रेकिंग न्यूज :

WASMI RIZVI : रामनगरी पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने सरयू स्नान कर किया अपने आधुनिक वस्त्रो का त्याग..

Spread the love

रामनगरी अयोध्या पहुंचे जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने आज सरयू का आचमन कर व सरयू में स्नान कर अपने आधुनिक वस्त्रो का त्याग किया तत्पश्चात हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास के द्वारा भेंट किए गए भगवा वस्त्र को धारण किया। पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सरयू के तट पर उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किए। सरयू में पूजन अर्चन के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने कहा कि मां सरयू में स्नान कर अपने दुनियावी कपड़ों को त्याग किया है और पुजारी राजू दास द्वारा भेंट किए गए भगवा वस्त्र को धारण किया है और अपना बाकी बचा हुआ जीवन धर्म-कर्म हिंदुओं की रक्षा हिंदुओं की संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित कर दूंगा। पूरी दुनिया के जिहादी और आतंकी हम को मारना चाहते हैं हमारे सिर पर इनाम भी रखा है लेकिन मेरी तरफ से उनको चैलेंज है आकर मेरा सर काट लें। अगर मुमकिन हो कभी वह मेरा सर काट ले तो मैं भगवान के दरबार में देवी देवताओं के दरबार में अपना कटा हुआ सर लेकर भगवे वस्त्र में हाजिरी दूं यह मेरी कामना है। उन्होंने कहा कि आगे मैं संन्यास धारण करूंगा और उसकी तारिक भी जल्द ही कर लूंगा। देश में राजस्थान और महाराष्ट्र की घटनाओं पर बोलते हुए कहा कि। हिंदुओं के खिलाफ इंटरनेशनल साजिश है। जो सीरिया में होता है वह हिंदुस्तान में देखने को मिले तो इंटरनेशनल साजिश ही है। काशी और मथुरा के मामले पर बोलते हुए कहा कि जितने भी वो मंदिर जिनको तोड़कर मस्जिद बनाई गई है मुसलमानों को चाहिए कि आपसी तालमेल से उस मामले को हल कर ले। जहां पर यह सिद्ध हो कि वह मंदिर था वह हिंदू भाइयों को वापस कर दी जानी चाहिए। भगवा धारण कर उन्होंने कहा कि आज जीवन का वह धार्मिक पल शुरू हुआ है जो सनातन धर्म के लिए कुछ करना है। सबसे पहले हिंदुओं का कल्याण होना चाहिए और उनके अंदर का भय मिटना चाहिए।जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को भगवा धारण कराने के बाद महंत राजू दास ने सनातन धर्म में जितेंद्र नारायण का स्वागत है.

और पढ़े  ब्रेकिंग- अयोध्या: बहराइच हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के मामले में जगदगुरु परमहंस आचार्य ने बहराइच निकलने का किया प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!