लालकुआं : कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने की खड़कपुर में जनसभा,भाजपा को लिया आड़े हाथों।।

Spread the love

भाजपा ने किया लालकुआं की जनता के साथ धोखा: रावत
-बोले रावत लालकुआं में घर बनाऊंगा और यहीं रहूंगा
लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार शुरू किया। अलग-अलग स्थानों में हुई सभाओं में रावत ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने 5 साल में जनता के साथ धोखे के सिवा और कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि लालकुआं और प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना जरूरी है।
रावत शुक्रवार को पहले अपने तीनपानी स्थित कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम जनता से रूबरू हुए। उसके बाद उन्होंने स्वामी बिहार चौधरी कॉलोनी से प्रचार अभियान की शुरुआत की। दिनभर में अलकनंदा कॉलोनी, धौलाखेड़ा, गोरा पड़ाव, खड़कपुर, दुर्गापालपुर, बाजपुर चौराहा बिंदुखत्ता, राजीव नगर, इंद्रानगर, 25 एकड़ सीसीपी कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, बजरी कंपनी आदि क्षेत्रों में ताबड़तोड़ प्रचार किया। उन्होंने भाजपा से सवाल पूछा कि जो लोग उनसे बाहरी होने की बात कह रहे हैं, वह बताएं कि उन्होंने पिछले 5 सालों में क्या विकास कार्य किए। रावत ने कहा कि उन्हें अपने 55 साल के राजनीतिक जीवन में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चुनाव लड़ने के अवसर मिले और वहां की जनता की सेवा करने का सौभाग्य मुझे मिला। किसी ने भी मुझे बाहरी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो लोग उनसे पूछ रहे हैं कि वह बाहर के हैं तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि वर्तमान सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट कहां के हैं। उन्होंने कहा कि अब वह लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंदर ही अपना घर बनाएंगे और यही जनता के बीच रहेंगे। रावत ने कहा कि भाजपा ने पिछले 5 साल में यहां की जनता के साथ छलावा किया है। भाजपा ने लोगों की आशाओं को तोड़ा है। विकास के कोई काम नहीं किए। भाजपा 5 साल में अपने कोई भी पांच विकास कार्य बता दे। यदि विकास कार्य किए होते तो वह अपने विधायक का टिकट नहीं काटते। कोई ऐसा घर नहीं है जहां आज बेरोजगार नहीं है। 5 साल में खाली पदों को भरने का कोई प्रयास नहीं किया। बेरोजगारी में उत्तराखंड देश में नंबर वन पर है। भ्रष्टाचार में भी उत्तराखंड इस समय नंबर एक में है। कोई नदी ऐसी नहीं है जिसमें भाजपा ने खनन ना किया हो। गैस का सिलेंडर जो कांग्रेस के समय में सवा 4 सौ था वह आज हजार रुपये छू रहा है। खाने का तेल जो कांग्रेस के समय में 58 रुपए की शीशी थी आज वह 200 रुपए हो गई है। दालें और अन्य खाद्य सामग्रियां तो दूर महंगी नमक महंगा कर दिया। भाजपा ने 5 साल बर्बाद कर दिए। कांग्रेस ने जन कल्याण की जितनी भी जन योजनाएं बनाई थी वह भाजपा ने या तो बदल दी या फिर बंद कर दी। एक परिवार एक पेंशन के नाम पर वृद्ध महिलाओं की पेंशन बंद कर दी। आज उत्तराखंड में गरीब का अस्तित्व खतरे में आ गया है। पिछले 5 सालों में गरीब और गरीब हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम गरीब परिवारों को ऊपर उठाने का काम करेंगे। प्रदेश में 5 लाख ऐसे गरीब परिवार हैं जिन्हें कांग्रेस सरकार हर साल 40 हजार रुपए उनके खातों में देगी। रावत ने कहा बनाओ-बनाओ कांग्रेस की सरकार, गैस का सिलेंडर नहीं होगा 500 के पार। हम युवाओं के लिए रोजगार और महिलाओं के लिए स्वरोजगार का रास्ता बनाएंगे। पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि इस बार जनता प्रदेश में भाजपा के कुशासन से छुटकारा पाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि क्या लाल कुआं की जनता का सौभाग्य है कि उन्हें हरीश रावत जैसे जनप्रिय नेता को विधायक चुनने का अवसर मिला है। पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने कहा कि इस बार जनता अपना विधायक ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री चुनने का काम करेगी। जनता को यह अवसर अपने हाथ से गवाना नहीं है। चुनावी सभाओं में ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, इंद्र लाल आर्य, कैप्टन हरकिशन पांडे, राजेंद्र खनवाल, भावना पांडे, किरन जोशी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और पढ़े   देहरादून- वैज्ञानिकों ने बताई ये बड़ी बातें...,भूकंप के दृष्टिगत हल्द्वानी में कालाढूंगी फाल्ट लाइन चिह्नित 

Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून- विनीत गुप्ता बने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उत्तराखंड के अध्यक्ष

    Spread the love

    Spread the loveपीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) उत्तराखंड के नवनियुक्त अध्यक्ष विनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि देहरादून में 19 से 23 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले यूकाइटेक्स-2025…


    Spread the love

    टिहरी- भरसार विवि के कुलपति परविन्दर कौशल का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया, आदेश जारी..

    Spread the love

    Spread the love   वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के वर्तमान कुलपति डा. परविन्दर कौशल का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया गया है। राज्यपाल की ओर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *