बारात में दलित रमेश राम को भोजन के बदले मिली मौत..

Spread the love

आपको बतादे जनपद चम्पावत के देवीधुरा से एक दुःखद घटना सामने आई हैं जहाँ एक दलित को बारात में निमंत्रण पर बुलाया गया और दलित द्वारा अपने हाथों से भोजन लेकर खाने पर कुछ लोगों नें खाना खाते समय दलित के ऊपर हमला कर दिया जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया आपको बता दें ये सारी घटना जनपद चम्पावत के देवीधुरा के गाँव केदारनाथ की है मृतक के पुत्र और पत्नी तुलसी देवी द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार दलित मृतक रमेश राम पाटी ब्लॉक के इजट्टा गाव का रहने वाला हैं जिसकी उम्र 45 वर्ष है रमेश राम देवीधुरा के पास गाँव केदारनाथ में एक किराये की दुकान पर टेलर का काम करता था जहाँ 28 नवम्बर को दुकान स्वामी के यहाँ बारात का कार्यक्रम था जिसमे रमेश राम निमंत्रण मिलने पर गया था वही मृतक के बेटे नें बताया देर शाम को ज़ब पापा बापस घर नहीं पहुंचे तो मैंने उन्हें कॉल किया उनका फोन किसी अन्य व्यक्ति नें उठाया और जबाव में कहा की आपके पापा सुबह तक आ जायेंगे तभी दूसरे दिन एक नम्बर से कॉल आयी और कहा मैं 108 एम्बुलेंस से बोल रहा हूं आपके पापा लोहाघाट अस्पताल में भर्ती हैं आप आजाओ पर में अपनी माँ को लेकर पंहुचा तो देखा मेरे पापा के कपडे फटे हुए थे और निचे फर्श पर बैठे हैं पूरे शरीर में चोट के निशान थे उसके बाद उनको जिला अस्पताल चंपावत को रेफर कर दिया गया फिर चम्पावत से हल्द्वानी सुशीला तिवारी रेफर किया गया इसी बीच मेरे पापा नें बताया की मुझे खाना खाते वक़्त मारा गया हैं वही इस पुरे मामले पर घर में दुखों का पहाड़ टूट गया हैं रमेश राम की पत्नी और बेटे का रो रो कर बुरा हाल है आपको बता दें रमेश राम की हल्द्वानी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई हैं जिसमे पोस्टमार्टम कर बॉडी को घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया हैं वही भीम आर्मी गोविन्द बौद्ध कुमाऊं अध्यक्ष उत्तराखंड नें पीड़ित परिवार से मिकर उनका हाल जाना और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी कर शासन, प्रशासन से फासी की मांग की हैं उन्होंने बताया रमेश राम हत्या कांड में जो कृत्य ठाकुर समाज के लोगों नें किया है वह बेहहद निंदनीय है आरोपियों को पकड़कर फासी की सजा मिलनी चाहिए पीड़ित परिवार की आर्थिक स्तिथि बेहद कमजोर है घर में गैस सिलेंडर तो है लेकिन गैस भराने के लिए पैसे नहीं है यह बहुत गरीब परिवार है इन्हे इंसाफ मिलना चाहिए इस मामले में प्रशासन तेजी से कार्यवाही कर रहा है और इस मामले को अनुसूचित आयोग में भी डाल दिया गया है

और पढ़े  School Collapse: प्रार्थना करने के दौरान स्कूल की छत गिरी, 07 बच्चों की मौत

Spread the love
  • Related Posts

    भूकंप सुनामी का अलर्ट- रूस के तटीय इलाके में 8.7 तीव्रता का भूकंप, जापान-यूएस सहित कई देशों में सुनामी का अलर्ट 

    Spread the love

    Spread the love   रूस के पूर्वी तट पर कामचटका प्रायद्वीप के पास शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.7 दर्ज की गई। यूएस जियोलॉजिकल…


    Spread the love

    आज निसार मिशन की लॉन्चिंग- पूरी पृथ्वी को करेगा स्कैन, दुनिया देखेगी भारत की अंतरिक्ष इंजीनियरिंग की ताकत

    Spread the love

    Spread the love   भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन  30 जुलाई यानी आज निसार (नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार) मिशन का प्रक्षेपण करेगा। इसरो के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ.…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *