डीडीए ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एक ओर सस्ती हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है। जनता आवास योजना के तहत द्वारका मोड़ के पास और छतरपुर मेन रोड पर महज 12.50 लाख रुपये के आसपास रेडी टू मूव फ्लैट मिलेंगे। 31 दिसंबर को हाउसिंग स्कीम का ब्रोशर लॉन्च होगा, जिसमें पता चलेगा कि किस जगह पर कितने फ्लैट्स मौजूद हैं। इसके लिए 7 जनवरी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
योजना के तहत द्वारका मोड़ और चंदनहौला गांव छतरपुर मेन रोड क्षेत्र में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के रेडी टू मूव इन फ्रीहोल्ड फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत करीब 12.63 लाख रुपये रखी गई है, जो दिल्ली में सबसे सस्ते आवास विकल्पों में से एक मानी जा रही है। डीडीए के मुताबिक योजना का ब्रोशर 31 दिसंबर से उपलब्ध होगा, जबकि फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू की जाएगी। इच्छुक आवेदक डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर या हेल्पलाइन नंबर 1800110332 पर कॉल कर पूरी जानकारी ले सकते हैं। डीडीए अधिकारियों के मुताबिक फ्लैट पूरी तरह तैयार हैं, यानी लोगों को बुकिंग के बाद लंबे इंतजार की जरूरत नहीं होगी।









